सिडनी, 31 मार्च, डेविड वार्नर ने गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में अपनी भूमिका के लिये रोते हुए माफी मांगी और कहा कि वह इस तथ्य से वाकिफ हैं कि वह शायद कभी अपने देश के लिये दोबारा नहीं खेल पायेंगे। केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान पिछले हफ्ते हुए गेंद छेड़छाड़ प्रकरण के बाद वार्नर पहली बार मीडिया के समक्ष प्रस्तुत हुए और इस दौरान वह कई बार रो पड़े। वार्नर ने आज इस प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘इस खेल के प्रशंसकों और मेरे मुरीद जिन सभी ने मेरा समर्थन किया और क्रिकेटर के तौर पर मुझे प्रेरित किया, मैं उन सभी से दिल से मांफी मांगना चाहता हूं, जिनके विश्वास को मैंने तोड़ दिया। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने आप सभी को निराश किया। उम्मीद करता हूं कि आप सभी ने मेरे लिये जो कुछ किया है, उसे किसी तरह से वापस कर सकूं और फिर से वही सम्मान हासिल कर सकूं। ’’ वार्नर ने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि एक हल्की सी उम्मीद है कि मुझे शायद अपने देश के लिये दोबारा खेलने का सम्मान मिले, लेकिन मैं यह तथ्य भी स्वीकार करता हूं कि शायद ऐसा दोबारा कभी भी नहीं हो। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘अपने साथियों और सहयेागी स्टाफ से मैं माफी मांगता हूं और न्यूलैंड्स टेस्ट के तीसरे दिन जो कुछ हुआ, उसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। ’’
वार्नर ने कहा, ‘‘क्रिकेट आस्ट्रेलिया से और इसके कारण खेल पर पड़े प्रभाव के लिये भी मैं माफी मांगता हूं। मैं आपको बताना चाहता हूं कि आपने आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की संस्कृति की समीक्षा का समर्थन करता हूं। ’’ वार्नर ने हालांकि इस बात का जिक्र नहीं किया कि वह क्रिकेट आस्ट्रेलिया के फैसले के खिलाफ अपील करेंगे या नहीं। उन्होंने गेंद छेड़छाड़ प्रकरण में उनकी या अन्य टीमों के खिलाड़ियों की भूमिका संबंधित और क्या बीते समय में भी ऐसे प्रयास किये गये हैं, सवालों का जवाब भी नहीं दिया। संभावित अपील के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐसी चीज है जिसके बारे में फैसला करने के लिये मैं अपने परिवार के साथ बातचीत करूंगा और इसके बाद ही निर्णय करूंगा। ’’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें