श्रीनगर 27 मार्च, जम्मू एवं कश्मीर में पर्यटन को फिर से ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए राज्य के बारे में फैली नकारात्मक धारणा बदलनी होगी। राज्य के पर्यटन मंत्री मुफ्ती तसादुक हुसैन ने मंगलवार को यह बात कही। ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (टीएएआई) के 64वें सम्मेलन का शुभारंभ करने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि कश्मीर में पर्यावरण और पारिस्थितिकी के लिए जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ पर्यटन का विकास करना होगा। हुसैन ने कहा, "हम अपनी नदियों और झीलों को प्रदूषित कर रहे हैं। इस चलन को तुरंत बंद करना होगा, ताकि कश्मीर में पर्यटन उद्योग के साथ पर्यावरणीय जागरूकता की रफ्तार बरकरार रहे।" उन्होंने कहा कि जितनी जरूरत टीएएआई को हमारी है, उससे ज्यादा जरूरत राज्य को टीएएआई की है। हुसैन ने कहा, "टीएएआई के प्रतिनिधियों का यहां होना अच्छी बात है। वे कुशलता से आयोजन करते हैं। मुझे उम्मीद है कि इस साल उनके साथ अच्छा होगा।" अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित पर्यटन स्थलों के विकास के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि सीमा पर स्थित पर्यटन स्थलों का विकास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कश्मीर पर्यटकों और अन्य लोगों के लिए सुरक्षित है और चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए टीएएआई सम्मेलन की सहायता से यहां के पर्यटन की नकारात्मक छवि को खत्म किया जा सकेगा। पर्यटन निदेशक महमूद शाह ने कहा कि कश्मीर में उच्च सुविधायुक्त स्थानों की कमी होने के कारण टीएएआई के 5,000 सदस्यों में से मात्र 600 सदस्यों ने सम्मेलन में भाग लिया। उन्होंने कहा, "हमारे पास देश भर से तथा ब्रिटेन, ताइपे, नेपाल, तुर्की और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों से भी प्रतिनिधि आए हैं।"
मंगलवार, 27 मार्च 2018
कश्मीर के बारे में नकारात्मक धारणा दूर करें : पर्यटन मंत्री
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें