पाकिस्तान ने भारत से अपने उच्चायुक्त को 'परामर्श के लिए' वापस बुलाया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 15 मार्च 2018

पाकिस्तान ने भारत से अपने उच्चायुक्त को 'परामर्श के लिए' वापस बुलाया

pakistan-calls-back-its-high-commission-from-india
इस्लामाबाद 15 मार्च, पाकिस्तान ने नई दिल्ली स्थित अपने 'उच्चायोग के कर्मचारियों को परेशान' करने की घटनाओं को लेकर अपने उच्चायुक्त सोहैल महमूद को परामर्श के लिए इस्लामाबाद वापस बुलाया है। यह जानकारी पाकिस्तान के विदेश विभाग के दफ्तर की ओर से गुरुवार को दी गई। पाकिस्तान विदेश विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने साप्ताहिक प्रेसवार्ता में कहा कि उच्चायुक्त से 'अपने राजनयिकों को परेशान किए जाने की घटनाओं पर' परामर्श किया जाएगा। फैसल का कहना है कि भारत सरकार ने भारत में रह रहे पाकिस्तानी राजनयिकों और उनके परिवारों की सुरक्षा के उपाय नहीं किए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सरकार ने इस मामले में भारतीय उप उच्चायुक्त और भारत के विदेश मंत्रालय से शिकायत की है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि 'कर्मचारी और उनके परिवारों को नई दिल्ली में हाल के दिनों में भारतीय एजेंसियों द्वारा परेशान किया गया, धमकियां दी गईं और उनके साथ हिंसा की गई। पाकिस्तान का कहना है कि पिछले सप्ताह नई दिल्ली में उसके उप उच्चायुक्त की कार का पीछा किया गया और उनके चालक को लोंगों के समूह ने गालियां भी दी थीं। पाकिस्तान की शिकायतों पर प्रतिक्रिया देते हुए नई दिल्ली की ओर पिछले सप्ताह आश्वस्त किया गया कि भारत राजनयिकों को सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए पूरा प्रयास करेगा। इस बात का भी जिक्र किया गया कि भारतीय अधिकारियों को भी पिछले साल पाकिस्तान में परेशानी झेलनी पड़ी थी लेकिन उन्होंने शांत व सतत कूटनीति के जरिए उसका समाना किया था।

कोई टिप्पणी नहीं: