बिहार : रोम में रहने वाले पोप ने कैदियों का और कुर्जी चर्च परिसर में रहने वाले प्रिस्ट ने महिलाओं का पैर धोएं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 30 मार्च 2018

बिहार : रोम में रहने वाले पोप ने कैदियों का और कुर्जी चर्च परिसर में रहने वाले प्रिस्ट ने महिलाओं का पैर धोएं

pope-wash-feet
पटना. मृत्यु पूर्व प्रभु येसु खीस्त ने अपने  12 शिष्यों के साथ के साथ भोजन किये. इसे परमप्रसाद माना गया. येसु ने एक पुरोहित की तरह परमप्रसाद का स्थापना किये.इस तरह पुरोहिताई व परमप्रसाद सामने आया.फिर अपने शिष्यों के पैर धोएं.जो विनम्रता का पराकाष्ठा साबित हुआ. बाद में यह गीत प्रचलित हुआ. मैंने  प्रभु और गुरू होकर भी धोएं पैर तुम्हारे तूने भी धोना है सबके जो है भाई तुम्हारे, जी हां आज संसार भर में दोहराया गया. मृत्यु दिवस पुण्य शुक्रवार के पूर्व दिवस प्रथम मिस्सा पुण्य वृहस्पतिवार को विभिन्न चर्च में परमप्रसाद स्थापना दिवस के रस्म अदायगी की गयी.वहीं शिष्यों का पैर धोया गया. इस अवसर पर  रोम में रहने वाले पोप फ्रांसिस ने कैदियों का पैर धोएं.कुर्जी चर्च परिसर में रहने वाले प्रिस्ट जोनसन ने महिला और पुरूषों का पैर धोएं.12  में फिफ्टी-फिफ्टी संख्या रही. बताते चले कि बेतिया धर्मप्रांत के बिशप बनने के बाद बिशप पीटर सेवास्टियन गोबियास ने बेतिया चर्च में 12 शिष्यों का पैर धोएं.नीतू सिंह ने बताया कि  चुहड़ी पल्ली में फादर फिन्टन, फुलवारीशरीफ पल्ली में रेमण्ड ने शिष्यों का पैर धोएं.मोकामा से रोजवेल ने खबर दी है कि यहां के पुरोहित ने पैर धोएं.

कोई टिप्पणी नहीं: