कोलकाता30 मार्च, भारतीय जिमनास्ट प्रणति नायक का लक्ष्य चार अप्रैल से ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में शुरू हो रहे राष्ट्रमंडल खेलों में अपनी आदर्श दीपा करमाकर की सफलता को दोहराना है। शुरूआती दौर के मुकाबले के दिन23 साल की होने वाली प्रणति का लक्ष्य फाइनल में जगह पक्की कर दीपा की सफलता का अनुसरण करना है, जिन्होंने चार साल पहले ग्लासगो में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीता था। महिला आर्टिस्टिक जिमनास्टिक में तीन सदस्यीय भारतीय दल की अगुवाई अरुणा रेड्डी करेगी। उम्मीद है कि टीम दीपा की गैरमौजूदगी की कमी नहीं खलने देगी। दीपा चोट के कारण इन खेलों में भाग नही ले पा रहीं हैं। बस चालक की बेटी प्रणति ने गोल्ड कोस्ट रवाना होने से पहले पीटीआई से कहा, ‘‘ मैं लंबे समय से उनके( दीपा) साथ अभ्यास कर रही हूं। वह जिस तरह से मेहनत करती है, वह वाकई में काफी प्रेरणादायी है। कौन‘ दीपा दीदी’ की तरह नहीं बनना चाहेगा? मुझे उम्मीद है किमेरा जन्मदिन मेरे लिए खास होगा।’’ पिछले साल मई में बैंकॉक में हुई एशियाई जिमनास्टिक्स चैम्पियनशिप की वॉल्ट स्पर्धा के फाइनल में वह चौथे स्थान पर रहीं थी। प्रणति360 बैकफ्लिप, फ्रंट फ्लिप180 करती रही है और अब उन्होंने बैक फ्लिप720 करना भी शुरू किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘ कनाडा और बेल्जियम हमारे कड़े प्रतिद्वंदी होंगे। यू- ट्यूब पर मैं उनके खिलाड़ियों की वीडियो देख रही हूं। पहला लक्ष्य फाइनल में जगह पक्की करना है। मैं अभी पदक जीतने के बारे में नहीं सोच रहीं हूं।’’
शुक्रवार, 30 मार्च 2018
दीपा की तरह राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतना चाहती हैं प्रणति
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें