नई दिल्ली 23 मार्च, संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा की कार्यवाही शुक्रवार को विपक्ष के हंगामे के बीच लगातार तीसरे सप्ताह दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। सुबह जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, सभापति एम.वेंकैया नायडू ने सदन में लगातार हो रहे व्यवधान पर नाराजगी जाहिर करते हुए उम्मीद जताई कि सदन में अगले सप्ताह से कामकाज होगा। संसदीय मामलों के राज्यमंत्री विजय गोयल ने अगले सप्ताह सदन में सदन में चर्चा के लिए और पारित होने वाले लंबित विधेयकों को सूचीबद्ध किया। सभापति द्वारा शून्यकाल शुरू करने का निर्देश देते ही तेदेपा, अन्नाद्रमुक और कांग्रेस के सदस्य सभापति के आसन के पास इकट्ठा हो गए और नारेबाजी करने लगे। नायडू ने हंगामा कर रहे सांसदों से अपनी सीटों पर जाने का आग्रह किया लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया। नायडू ने कहा, "क्या हो रहा है? ये कोई बाजार नहीं है ये संसद है। आप कब तक यह करेंगे। लोग बेहद परेशान हैं।" इसके बाद सभापति ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।
शुक्रवार, 23 मार्च 2018
राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें