मलप्पुरम 4 मार्च, कानम राजेंद्रन को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की केरल इकाई के सचिव के तौर पर रविवार को सर्वसम्मति से चुन लिया गया। बतौर सचिव यह उनका दूसरा तीन वर्षीय कार्यकाल होगा। 67 वर्षीय दिग्गज ट्रेड यूनियन नेता पूर्व में दो बार विधायक रह चुके हैं। राजेंद्रन कोट्टायम की राज्य कांफ्रेंस में 2015 में पहली बार राज्य सचिव चुने गए थे। उन्हें रविवार को एक और कार्यकाल दिया गया है। पार्टी का एक धड़ा राजेंद्रन का विरोध कर रहा था जिसकी अध्यक्षता केरल के पूर्व मंत्री और पूर्व राज्यसभा सदस्य के. ई. इस्माइल कर रहे थे। उन्होंने राजेंद्रन के खिलाफ उम्मीदवार उतारने का प्रयास किया लेकिन केरल के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ विधायक सी. दिवाकरन द्वारा नाम वापस लेने के कारण वह विफल रहे और उन्हें सहमत होना पड़ा। दिवाकरन ने पार्टी में एकता बनाए रखने के लिए नाम वापस लेने का फैसला किया। बाद में मीडिया से बात करते हुए राजेंद्रन ने कहा कि वह वाम एकता की जरूरत को बढ़ावा देना जारी रखेंगे। पार्टी में अपने खिलाफ समूह के होने की ओर इशारा करते हुए राजेंद्रन ने कहा, "मैं राज्य सचिव के रूप में आगे बढ़ने में अधिक सावधान और होशियार भी रहूंगा। जो भी हो रहा है, उससे नाखुश लोग हमारी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से संपर्क कर सकते हैं।" सत्तारूढ़ पिनाराई विजयन सरकार में भाकपा दूसरी सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी है।
रविवार, 4 मार्च 2018
राजेंद्रन फिर से चुने गए केरल भाकपा के सचिव
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें