मुंबई 15 मार्च, देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 150.20 अंकों की गिरावट के साथ 33,685.54 पर और निफ्टी 50.75 अंकों की गिरावट के साथ 10,360.15 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 7.73 अंकों की तेजी के साथ 33,843.47 पर खुला और 150.20 अंकों या 0.44 फीसदी गिरावट के साथ 33,685.54 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,866.28 के ऊपरी और 33,637.28 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में तेजी रही। एशियन पेंट्स (2.14 फीसदी), एम एंड एम (0.87 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (0.79 फीसदी), कोल इंडिया (0.66 फीसदी) और इंडसइंड बैंक (0.52 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -यस बैंक (2.04 फीसदी), रिलायंस (1.76 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.60 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (1.48 फीसदी) और टाटा स्टील (1.46 फीसदी)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 5.45 अंकों की गिरावट के साथ 10,405.45 पर खुला और 50.75 अंकों या 0.49 फीसदी गिरावट के साथ 10,360.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,420.00 के ऊपरी और 10,346.20 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी देखी गई। मिडकैप 79.55 अंकों की तेजी के साथ 16,394.99 पर और स्मॉलकैप 141.63 अंकों की तेजी के साथ 17,754.55 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से तीन सेक्टरों में तेजी रही, जिसमें उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.31 फीसदी) उद्योग (0.21 फीसदी) और उर्जा (0.14 फीसदी) शामिल रहे। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- ऊर्जा (1.16 फीसदी), तेल और गैस (1.04 फीसदी), धातु (0.54 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु एवं सेवाएं (0.52 फीसदी) और बैंकिंग (0.49 फीसदी)। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,636 शेयरों में तेजी और 1,053 में गिरावट रही, जबकि 158 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
गुरुवार, 15 मार्च 2018
शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 150 अंक नीचे
Tags
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
Labels:
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें