नई दिल्ली 21 मार्च, स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम वीर सपूतों और सीमा पर शहीद होने वाले वीरों को पहचान और उचित सम्मान दिलाने के उद्देश्य से शहीद दिवस के मौके पर 23 मार्च को इंडिया गेट से 15 हजार किलोमीटर की 'शहीद स्वाभिमान यात्रा' शुरू की जाएगी। गैर लाभकारी राष्ट्रीय संस्था 'स्वाभिमान देश का' शहीद-ए-आजम भगत सिंह के सम्मान में 23 मार्च को दोपहर तीन बजे इंडिया गेट से 90 दिनों तक चलने वाली 15 हजार किलोमीटर की यात्रा शुरू करेगी। यह यात्रा देश के सभी 29 राज्यों से होकर निकलेगी 'शहीद स्वाभिमान यात्रा' की घोषणा करते हुए संस्था के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बिधूड़ी ने कहा कि संस्था का मकसद देश के शहीदों के सम्मान और स्वाभिमान के प्रति लोगों को जागरूक करना और राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता बनाना है। 'शहीद स्वाभिमान यात्रा' के बारे में उन्होंने कहा कि इसका मकसद शहीद-ए-आजम भगत सिंह को राष्ट्र पुत्र का दर्जा दिलाने के साथ उनकी विशाल प्रतिमा, शहीद स्मारक और शहीद संस्थान की स्थापना कराना शामिल है।
गुरुवार, 22 मार्च 2018
'शहीद स्वाभिमान यात्रा' 15 हजार किलोमीटर का सफर तय करेगी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें