नयी दिल्ली 29 मार्च, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल पर कथित काले धन को सफेद करने वाले एक कारोबारी के साथ मिल कर एक भूमि घोटाला करने का आज आरोप लगाया और सवाल किया कि क्या कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को यह सौदा स्वीकार्य है। केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने संवाददाताओं से कहा कि क्या यह कांग्रेस नेतृत्व के लिए स्वाभाविक है कि वह काले धन को सफेद करने वाले को गले लगाए। क्या उन लोगों से हाथ मिलाना कांग्रेस नेतृत्व के लिए सहज है कि जिनके विरुद्ध रिश्वत लेने के मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की जांच चल रही है। श्रीमती ईरानी ने कहा कि डाॅ मनमाेहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में कानून मंत्री रहे श्री सिब्बल के लिए काले धन को सफेद करने वाले एवं सीबीआई की जांच के घेरे में आये कारोबारी के साथ क्यों सौदा किया गया, इसका उत्तर श्री सिब्बल ही दे सकते हैं। उन्हाेंने कहा कि कुछ लोग कहेंगे कि यह एक निजी मामला है। श्री सिब्बल किसी से भी ज़मीन खरीद सकते हैं, लोग यह भी कह सकते हैं कि श्री सिब्बल कोई ऐसी कंपनी खरीद सकते हैं जिसका नाममात्र का अस्तित्व है और उन्हें काले धन को सफेद बनाने वाले कारोबारी से सौदा करने का भी अधिकार है, पर सवाल यह है कि क्या यह श्री राहुल गांधी के लिए स्वीकार्य है। श्री गांधी द्वारा सीबीएसई प्रश्नपत्र के लीक होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर ट्वीट किये जाने के बारे में एक सवाल के सीधे जवाब में कहा कि श्री गांधी श्री सिब्बल वाले मामले में भी ट्वीट कर सकते हैं। श्रीमती ईरानी ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के कार्यकाल में श्री सिब्बल एवं उनकी पत्नी ने एक कंपनी ग्रांड कास्टीलो प्राइवेट लिमिटेड के शेयर खरीदे थे और एक ऐसे व्यक्ति से ज़मीन खरीदी थी जिसके विरुद्ध रिश्वत मामले में सीबीआई की जांच चल रही थी। उन्होंने कहा कि एक केन्द्रीय मंत्री इस प्रकार की पृष्ठभूमि वाले किसी व्यक्ति से कैसे सौदे कर सकता है। उन्होंने एक भारतीय वेबसाइट एवं एक दक्षिण अफ्रीकी प्रकाशन की रिपोर्टों काे उद्धृत करते हुए कहा कि श्री सिब्बल ने ऐसी किसी ज़मीन को खरीदने की बात से इन्कार किया था लेकिन उनके दावों को ऑडिटरों की रिपोर्ट से सही ठहराया था।
शुक्रवार, 30 मार्च 2018
स्मृति ईरानी ने सिब्बल पर लगाया भूमि घोटाले का आरोप
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें