दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 30 मार्च : कलयुग में मातृहंता का जो रूप सामने में आया है. उससे कहीं न कहीं समाज और मानवता प्रभावित हुई है. इस शर्मसार घटना का गवाह बना दरभंगा का रत्नोपट्टी-शुभंकरपुर. नगर थाना क्षेत्र के रत्नोपट्टी-शुभंकरपुर में एक मकान के शौचालय के हॉज से वृद्धा का शव मिला है. मृतक की पहचान स्थानीय स्व. श्रीनारायण साह की पत्नी मालती देवी के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है. वहीं इस संबंध में क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. इसी बीच अपर पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने घटना स्थल का मुआयना करने के बाद बताया कि संपत्ति विवाद में हत्या करने की बात सामने आ रही है. मामले की छानबीन की जा रही है. जानकारी के अनुसार 65 वर्षिय मालती देवी अपने पुत्र सूर्य नारायण साह उर्फ छोटन, पुत्रवधु और पोता-पोती के साथ रहती थी. छोटन गांजा के कारोबार के आरोप में जेल में था. 2004 में जब दरभंगा मंडलकारा में बाढ़ का पानी घुसा तो कई कैदी जेल से फरार हो गये. उसमे छोटन भी शामिल था और वह उस समय से फरार चल रहा था. स्थानीय लोगों की माने तो वह बीच-बीच में घर भी आता था. कुछ दिन पूर्व मालती देवी ने एक जमीन की बिक्री 12 लाख रूपया में की थी. इसमे 10 लाख रूपये छोटन ने ले लिया. अब बचे हुए 2 लाख रूपये के लिए वह अपनी मां पर दबाव बना रहा था. वह अपने पैतृक घर को भी बेचने की बात कर रहा था. संभावना व्यक्त की जा रही है कि मां द्वारा रूपया देने में असमर्थता बताये जाने पर पत्नी के साथ मिलकर उसने मां की हत्या कर दी और शव को शौचालय की टंकी में डाल दिया. इधर छोटन ने मुहल्ले के लोगों को बताया कि उसकी मां अचानक लापता हो गयी है. वहीं अगले दिन घर में ताला बंदकर वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ फरार हो गया. इसी बीच मुहल्ले के लोगों ने संका होने पर गुरूवार को छोटन के घर का ताला तोड़कर देखा, तो शौचालय की टंकी के पास से बोड़ा हटाने पर नया प्लास्टर दिखा. वहीं स्लेब को जब हटाया गया, तो उसमे मालती देवी का शव मिला. शरीर पर कई जगहों पर धारदार हथियार से प्रहार किया गया था. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. ज्ञात हो कि छोटन नेपाल में शादी की है और वह मां पर लगातार दवाब बना रहा था कि पैतृक संपत्ति बेचकर नेपाल में बस जाया जाय, लेकिन उसकी मां इसके लिए तैयार नहीं थी.
शुक्रवार, 30 मार्च 2018
दरभंगा : 2 लाख रूपये के लिए मां की हत्या
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें