शिंजो आबे से सुषमा स्वराज ने की मुलाकात - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 30 मार्च 2018

शिंजो आबे से सुषमा स्वराज ने की मुलाकात

sushma-swaraj-calls-on-japanese-pm-shinzo-abe
टोक्यो 30 मार्च, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात की। श्रीमती स्वराज ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से श्री आबे को शुभकामनाएं दीं। तीन दिवसीय जापान दौरे पर गयीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने श्री आबे से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। श्रीमती स्वराज नौंवी भारत-जापान सामरिक वार्ता में शामिल होने के लिए जापान दौरे पर हैं। उन्होंने कल जापान के विदेश मंत्री तारो कोनो से मुलाकात थी। इस दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये थे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया विदेश मंत्री स्वराज ने टोक्यो में आज सुबह जापानी प्रधानमंत्री आबे से मुलाकात की और कहा कि पारंपरिक दोस्ती दो दिलों के बंधन की एक विशेषता है। वह विकास के लिए बड़ी संभावनाओं पर बहुत प्रफुल्लित हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: