नई दिल्ली। आज हमारे भारत देश में शिक्षा का क्षेत्र अभी भी पिछड़ा हुआ है। इस लिए हमनें अच्छी शिक्षा,बेहतर इंसान,सच्चा नागरिक बनाने के लिए दिल्ली पब्लिक वर्ल्ड स्कूल की स्थापना की है। हमारी शिक्षा पद्धति सबसे अलग है क्योंकि हम शिक्षा को थीम आधारित बनाकर रोचक और बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक बनाकर देश के नौनिहालों को शिक्षा दे रहे हैं। यह तो अभी शुरुवात है आगे आगे हम परिवार की तरह मिलकर बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए काम कर रहे हैं। यह विचार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सांसद ओर दिल्ली पब्लिक वर्ल्ड स्कूल सुभानपुर गाजियाबाद के वार्षिकोत्सव में प्रकट किये। उन्होंने दिल्ली पब्लिक वर्ल्ड स्कूल सुभानपुर स्कूल के चेयरमैन राजकुमार त्यागी,प्रधानाचार्या श्रीमती योगिता कपिल के प्रयासों और स्कूल के माहौल को विश्व स्तरीय बनाने के लिए बधाई दी और कहा कि हमनें यह माना है अच्छी शिक्षा के माध्यम से ही अच्छा नागरिक,डाक्टर,इंजिनियर,वैज्ञानिक और सबसे जरुरी बेहतर इंसान बना सकेंगें। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन राजकुमार त्यागी एवं प्रधानाचार्या प्रधानाचार्याश्रीमती योगिता कपिल ने सांसद सलमान खुर्शीद एवं श्रीमती लुई खुर्शीद का हरियाली का प्रतीक पौधा देकर स्वागत किया। इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक,देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अंतिम प्रस्तुति जिसमें माँ गंगा के उदगम से लेकर गंगा सागर तक की यात्रा को " नमामि गंगे " नाटिका के माध्यम से दिखाया गया था जिसपर समस्त अतिथियों ने खड़े होकर तालियां बजायी और बच्चों का हौंसला बढ़ाया। इस मौके पर विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के सलाहकार रवि सरीन समेत प्रबंधक समिति के सदस्य उपस्थित थे। समापन पर चेयरमैन राजकुमार त्यागी ने सभी मेहमानों,बच्चों,अभिभावकों और उपस्थित जनसमूह को आभार ज्ञापित किया।
बुधवार, 28 मार्च 2018
हमें बेहतर इंसान और सच्चे नागरिक बनाने होंगे : सलमान खुर्शीद
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें