अवंतिपोरा 01 अप्रैल, दक्षिण कश्मीर में आज मुठभेड़ की तीन अलग-अलग घटनाओं में 11 आतंकवादी मारे गए और तीन जवान शहीद हो गये। इस दौरान सुरक्षा बलों के साथ झड़प में दो नागरिकों की भी मौत हो गयी तथा 40 अन्य घायल हो गये। प्रशासन ने इस क्षेत्र में किसी भी तरह की अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए कल रात से ही मोबाइल इंटरनेेट सेवा पर प्रतिबंंध लगा रखा है तथा सुरक्षा कारणों से श्रीनगर और बनिहाल एवं जम्मू के बीच रेल सेवा को स्थगित कर दी गयी है। गौरतलब है कि गत शनिवार को इसी इलाके में एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की हत्या कर दी गयी थी तथा एक अन्य को घायल कर दिया गया था। पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य ने बताया कि शोपियां के काचडोरा में तीन और आतंकवादियों के शवों के बरामद होने के बाद दक्षिण कश्मीर में हुए तीनों मुठभेड़ों में मारे गये आतंकवादियों की संख्या बढ़कर 11 हो गयी है। उन्होंने कहा कि काचडोरा में मारे गये आतंकवादियों की संख्या बढ़ भी सकती है क्योंकि आतंकवादी जिस मकान में छिपे हुए थे उसके मलबे को हटाया जा रहा है। मुठभेड़ के दौरान उस मकान को ध्वस्त कर दिया गया था और उसमें चार से पांच आतंकवादियों के छिपे होने की खबर थी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि काचडोरा मुठभेड़ के दौरान घायल एक जवान की अस्पताल में मौत हो जाने के बाद शहीद हुए जवानों की संख्या बढ़कर तीन हो गयी है। हालांकि इसकी सेना की ओर से आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गयी है। शोपियां के ही द्रागाद में हुए मुठभेड़ में सात आतंकवादी मारे गये जबकि अनंतनाग के पेठ डायलगाम में एक आतंकवादी मारा गया। अनंतनाग में हुए मुठभेड़ के दौरान एक अन्य आतंकवादी के समर्पण करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
सोमवार, 2 अप्रैल 2018
कश्मीर मुठभेड़ में 11 आतंकवादी ढेर,3 जवान शहीद
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें