नयी दिल्ली, पांच अप्रैल, कुवैत के अमीर ने 15 भारतीयों को मिली मौत की सजा उम्रकैद में तब्दील कर दी है। सरकार ने लोकसभा में इसकी जानकारी दी। विदेश राज्यमंत्री वी के सिंह ने एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि अन्य 119 भारतीयों की सजा भी ‘‘अमीर के आदेश’’ से कम कर दी गई है। उनके बयान में इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है कि ये सजाएं कब बदली गई और ना ही दोषियों के बारे में कोई जानकारी दी गई है। 119 भारतीयों में से 53 दोषियों की सजा उम्रकैद से घटाकर 20 साल कर दी गई। 22 भारतीयों को तुरंत रिहा कर दिया गया जबकि 18 दोषियों की सजा तीन-चौथाई तक घटा दी गई। दोषी पाए गए 25 भारतीयों की सजा आधी कर दी गई जबकि एक दोषी की सजा का चौथा हिस्सा कम कर दिया गया। सिंह ने कल बताया कि भारत सरकार विदेशों में अपने मिशनों और द्विपक्षीय तंत्र के जरिए विदेश में जेलों में बंद भारतीय नागरिकों के मामले संबंधित अधिकारियों के समक्ष लगातार उठाती रही है।
गुरुवार, 5 अप्रैल 2018
कुवैत ने 15 भारतीयों की मौत की सजा उम्रकैद में तब्दील की : सरकार
Tags
# देश
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें