नयी दिल्ली , 13 अप्रैल, केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य सकल घरेलु उत्पाद ( जीडीपी ) में स्वास्थ्य सेवाओं की हिस्सेदारी को बढ़ाकर 2.5 प्रतिशत करने की है। सर गंगा राम अस्पताल के स्थापना दिवस पर अपने संबोधन में राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि सभी नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की लक्ष्य प्राप्त करने में सरकार निजी क्षेत्र को ‘ रणनीतिक साझेदार ’ मानती है। उन्होंने कहा , ‘‘125 करोड़ आबादी वाले देश में सभी लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना आसान नहीं है। कई चुनौतियां हैं , जिनसे हमें निपटना है .... बात जब सरकारी खर्च की आती है तो , जीडीपी में स्वास्थ्य क्षेत्र की हिस्सेदारी 1.6 प्रतिशत है। ’’ उन्होंने कहा , ‘‘ लेकिन , मैं आपको आश्वासन देता हूं कि हमारे प्रधानमंत्री इसके बारे में सोचते हैं। और प्रधानमंत्री का लक्ष्य जीडीपी में स्वास्थ्य क्षेत्र की हिस्सेदारी को बढ़ाकर 2.5 प्रतिशत करने की है। और इसके लिए खर्च किया जा सकता है। ’’ मंत्री ने सर गंगा राम और उनके विरासत की प्रशंसा करते हुए कहा कि 1947 में विभाजन के बावजूद योगदानों के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में उन्हें समान तरीके से याद किया जाता है। डॉक्टरों , नर्सों और ढाचागत जरूरतों की चुनौतियों का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा कि सरकार इन क्षेत्रों में ‘‘ निवेश को बढ़ावा देना चाहती है। ’’ उन्होंने कहा , ‘‘ यदि हम भारत में मौजूदा हालात को देखें तो , एक हजार की आबादी पर 0.6 डॉक्टर और 0.8 नर्सें हैं। जबकि 1000 मरीजों पर महज 1.5 बिस्तर हैं। वैश्विक स्तर पर भी हालात बहुत अच्छे नहीं हैं। ’’ गृह मंत्री ने अस्पताल परिसर में 11 मंजिला कार पार्किंग का उद्घाटन किया और रेडियोथेरेपी तथा ओपीडी ब्लॉक की आधारशिला रखी।
शुक्रवार, 13 अप्रैल 2018
जीडीपी का 2.5 प्रतिशत स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च करना चाहते हैं मोदी : राजनाथ
Tags
# देश
# स्वास्थ्य
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
स्वास्थ्य
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें