दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 06 अप्रैल : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्रातकोत्तर वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग में विजन 2030 को लेकर दूसरे चरण की बैठक आयोजित की गई. बैठक में मानविकी संकाय, वाणिज्य संकाय और ललित कला संकाय के सात विषयों के विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने विभाग के स्थापनाकाल से अबतक क्रियाकलापों का व्याख्यां किया और भविष्य क प्रस्ताव प्रस्तुत किये. इस अवसर पर कुलपति प्रो. सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वविद्यायल में 28 विषयों का नि:शुल्क आॅनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की है. जिससे सभी लोग लाभान्वित हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का विजन 2030 एक मजबूत दस्तावेज होगा. जिसमे विभागाध्यक्षों एवं शिक्षकों द्वारा किये गये मेहनत से विश्वविद्यालय को नयी दिशा मिलेगी. इस अवसर पर प्रतिकुलपति प्रो. जयगोपाल, डॉ. चंद्रभाणु प्रसाद सिंह, डॉ. मनोज कुमार झा, डॉ. रमण झा, डॉ. जफीरूद्दीन अंसारी, डॉ. बीबी.एल दास, डॉ. लावण्य कीर्ति सिंह काव्या, डॉ. के.सी सिंह सहित सभी विभागों के शिक्षक उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन विकास पदाधिकारी डॉ. के.के साहू ने किया.
शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018
दरभंगा : LNMU में 28 विषयों की नि:शुल्क आॅनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था : कुलपति
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें