बकिया. सीएम नीतीश कुमार की बात पर ही बकिया मुसहर टोला पश्चिमी के महादलितों ने चलना शुरू कर दिया है. बाल विवाह न करेंगे और न ही करने देंगे. उसी तरह न दहेज लेंगे और न दहेज लेने देंगे. बकिया ग्राम पंचायत के वार्ड नम्बर- 12 के वार्ड सदस्य बहादुर ऋषि कहते हैं कि प्रारंभ में महादलित मुसहर समुदाय के लोग बच्चियों की माहवारी शुरू होने के पहले ही कर देते थे. इन अबोध बच्चियों को महादलित जांद्य पर बैठाकर शादी संपन्न कराकर कहते कि बेटी की शादी कर जांद्य पवित्र करा लिये. उन्होंने कहा कि अब महादलित बाल विवाह नहीं करने पर जोर दे रहें. इसका साक्ष्य प्रस्तुत है.आज अशोक ऋषि की सुपुत्री जया कुमारी की शादी है.उसके 6 संतान हैं. 2 लड़के और 4 लड़कियां.उनकी जया कुमारी चौथी हैं जिसकी शादी कर रहे हैं.बालकपन में है एक लड़का और एक लड़की. जया कुमारी की शादी हीरालाल ऋषि से हो रही है.होने वाली बकिया, कटिहार की हैं और दुल्हा बक्शाद्याट, पूर्णिया का. सीएम नीतीश कुमार से आग्रह है कि आदर्श पेश करने वाले को विशेष अनुदान राशि मिले.
रविवार, 29 अप्रैल 2018
बिहार : आदर्श विवाह की तैयारी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें