पटना (आर्यावर्त डेस्क) 27 अप्रैल, एआईएसएफ ने मगध विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता को लेकर राजभवन मार्च किया। मार्च शुरू होने से पहले ही दिनकर गोलंबर पर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई थी। छात्रों ने दिनकर गोलंबर से नाला रोड होते हुये गांधी मैदान जेपी गोलंबर तक मार्च किया। छात्रों के जत्था को देख पहले से ही जिला नियंत्रण कक्ष के मजिस्ट्रेट एम खान, टाउन डीएसपी एसए हाशमी सहित भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। मार्च को पुलिस ने जेपी गोलंबर पर ही रोक दिया। जिला नियंत्रण कक्ष के मजिस्ट्रेट एम खान ने छात्रों को बताया कि राजभवन में अभी कोई सक्षम अधिकारी मौजूद नही हैं। जिसपर छात्र भड़क गये उसके बाद मजिस्ट्रेट एम खान ने छात्रों के मांगो को जिलाधिकारी के माध्यम से राजभवन भेजने एवं 3 मई को AISF के प्रतिनिधिमंडल को राजभवन में मिलाने का आश्वासन दिया। तब जाकर छात्र शांत हुए। मांग पत्रों में मुख्य रूप से मगध विश्वविद्यालय स्नातक द्वितीय खंड एवं वोकेशनल परीक्षाफल सत्र 2016-17 के उत्तरपुस्तिकाओं का पुर्नमूल्यांकन करा परीक्षाफल में सुधार कराने, स्नातकोत्तर 2015-17 सत्र के तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाफल शीघ्र प्रकाशित करने, चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा तिथि शीघ्र घोषित करने, सभी छात्राओं एवं SC/ST के छात्रों को PG तक निःशुल्क शिक्षा सुनिश्चित कराने, सत्र नियमित कराने सहित सात सूत्री मांगें शामिल रही। मार्च में एआईएसएफ के राज्य सह सचिव रंजीत पंडित, राज्य कार्यकारणी सदस्य सुभाष पासवान, पटना जिला सचिव सुशील उमाराज, पटना जिला अध्यक्ष राजीव कुमार, पटना जिला उपाध्यक्ष सुधा कुमारी, मो. तौशिफ, मो. अफरोज आलम, मो.आफ़ताब आलम, किरण, मिशा भारती, स्वाति कुमारी, सोनी कुमारी, कोमल कुमारी, नेहा कुमारी, मधु, शिखा प्रकाश, प्रगति, शिवानी प्रिया सहित दर्जनों छात्र-छात्रा मौजूद रहे।
शुक्रवार, 27 अप्रैल 2018
बिहार : शैक्षणिक अराजकता को लेकर एआईएसएफ का राजभवन तक मार्च
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें