बिहार : छात्रों का गुस्सा पफूटा, मगध् विवि कुलपति का पुतला, - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 24 अप्रैल 2018

बिहार : छात्रों का गुस्सा पफूटा, मगध् विवि कुलपति का पुतला,

  • राष्ट्रकवि दिनकर जी के प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर 27 अप्रैल को न्याय के लिए राजभवन मार्च का लिया संकल्प।

aasif-burn-magadh-university-vc-statue
पटना:- मगध् विवि स्नात्तक द्वितीय खण्ड एवं वोकेशनल परीक्षापफल गड़बड़ी और शौक्षणिक सत्रा निमित करने को लेकर आज आॅल इंडिया स्टूडेन्ट्स पफेडरेशन  के छात्रों ने मगध् विवि के कुलपति कमर अहसन का पुतला पफुका । दिनकर गोलम्बर पर आक्रोशित छात्रों ने मगध् विवि प्रशासन के खिलापफ नारे लगाये। राष्ट्रकवि रामधरी सिंह दिनकर की पुण्य तीथि पर छात्रो ने राष्ट्रकवि की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया। पुतला दहन व पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद रामधरी सिंह दिनकर के प्रतिमा के समक्ष संकल्प सभा आयोजित किया गया।  सभा को संबोध्ति करते हुए एआईएसएपफ के राज्य सचिव सुशील कुमार ने कहा कि स्नात्तक द्वितीय खण्ड व वोकेशनल कोर्स में जितने बरे पैमाने पर गड़बड़ी हुई उसको देखते हुए जब तक उत्तर पुस्तिकाओं का पुर्नमूल्यांकन नहीं होता तब तक न्याय नहीं होगा। पूरे मामले में अबिलम्ब राजभवन को हस्तक्षेप की मांग करते हुए सभी छात्रा संगठनों को एक जुट होकर एक मंच पर आकर छात्रों को न्याय दिलाने की अपील की। 27 अप्रैल को हजारों की संख्या में राजभवन मार्च में शामिल होने का संकल्प दिलाया गया। एúआईúएसúएपफú के पटना विúविú के अध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा कि हर बार गड़बड़ीया करना और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना मगध् विúविú प्रशासन की नियति है। संगठित गिरोह द्वारा छात्रों से पैसा उगाही करने का अंदेशा जारी करते हुए पूरे मशले पर शासन प्रशासन तमाशाबीन बना रहता है। एúआईúएसúएपफú के राज्य सहसचिव रंजित कुमार पंडित ने कहा कि विúविú प्रशासन का यह रवैया ठिक नहीं है और विद्यार्थियों का भविष्य अंध्कारमय होते जा रहा है। एúआईúएसúएपफú विúविú के तमाम छात्रा-छात्राओं को 27 अप्रैल को राजभवन मार्च में शामिल होने का खुला निमंत्राण दिया। सभा की अध्यक्षता जिला सचिव सुशील उमा राज ने किया। इस दौरान संकल्प सभा को एúआईúएसúएपफú के राजकार्य करणी महेश कुमार, जिला सचिव मंडल सदस्य राहुल कुमार, सोनी कुमारी, मीषा भारती, गौतम कुमार, अनुज कुमार, शिवानी प्रिया, किरण कुमारी, सुरज कुमार, कोमल कुमारी, स्वेता कुमारी, अभय आदित्य, दिपक आनंद, मध्ु कुमारी, डौली कुमारी, खुशबु कुमारी, चंदन कुमार ने भी सभा को संबोध्ति किया व दर्जनों छात्रा उपस्थित रहें। 

कोई टिप्पणी नहीं: