पटना : लाठीचार्ज के विरोध में छात्रों ने दिया धरना, - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 10 अप्रैल 2018

पटना : लाठीचार्ज के विरोध में छात्रों ने दिया धरना,

  • पुलिसिया दमन एंव ढ़हती शिक्षा व्यवस्था पर गहरा रोष, 13 अप्रैल को पुरे सुबे  में  छात्र हड़ताल का ऐलान!

aisf-protest-against-lathicharge
पटना 10 अप्रैल 2018, सोमवार को सपथ ग्रहण समारोह के दरम्यान पटना विश्वविद्यालय परिसर में  छात्रों के उपर बर्बर लाठीचार्ज के खिलाफ छात्रों ने आज पटना विश्वविद्यालय मुख्यद्वार पर धरना दिया। लाठीचार्ज  के दोषियों को कड़ी सजा देने , फर्जीमुकदमा वापस लेने एंव पुलिसिया  दमन के खिलाफ छात्र-छात्राओं ने चेहरे पर गहरा आक्रोश दिखाई पड़ रहा था। ए.आई.एस.एफ, आइसा, जनअधिकार  छात्र परिषद, छात्र राजद, एन.एस.यू.आई, एस.एफ.आई, छात्रराकंपा,ए.आई.डी.एस.ओ, दिशा एंव पी.डी.एस.एफ के बैनर तले धरना दे रहे छात्रों ने सुबह साढ़े ग्यारह बजे धरना शुरू कर दिया। धरना शुरू करने के वक्त पुलिस रोकने की एंव गिरफ्तार करने कि धमकी दी, लेकिन जिला नियंत्रण कक्ष के दण्डाधिकारी एंव वरीय पदाधिकारी से बात करने के बाद धरना शुरू हुआ और शाम साढ़े तीन बजे तक चला. धरना को संबोधित करते हुए ए.आई.एस.एफ के राज्यसचिव सुशील कुमार एंव आइसा  के राज्य अध्यक्ष मोख्तार, जनअधिकार  छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव आजाद चाँद, एस.एफ.आई के राज्यअध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा, छात्र राजद के बेलाल  खान,छात्र जदयू के शदाब आलम, छात्र राकंपा के अमित सरोगी, ए.आई.डी.एस.ओ के सरोज कुमार सुमन, दिशा के विवेक,पी.डी.एस.एफ के सौजन्य उपाध्याय, एंव एन.एस.यू आई के गौतम सागर ने कहा कि सोमवार को पीयू  परिसर में  बर्बर पुलिस दमन काला अध्याय है. फर्जी अध्यक्ष एंव उपाध्यक्ष को पहले हटाना एंव बाद में  शपथ ग्रहण हाई वोल्टेज ड्रामा है.पटना उच्च न्यायालय के आदेश में  कहीं भी इन्हें शपथ दिलाने के लिए नहीं कहा गया है. हाईकोर्ट ने खुद इनपर प्रक्रिया के तहत कार्यवाई कि  बात कही है। गलती विश्वविद्यालय कि है जिसने मामला शिकायत निवारण कोषांग में  नहीं लेजाकर जाँच समिति के माध्यम से कार्रवाई की. उपाध्यक्ष के मामले में  तो हाईकोर्ट ने कुछ कहा भी नहीं है.छात्रनेताओं ने 13 अप्रैल को छात्र हड़ताल का ऐलान करते हुए एक स्वर में  कहा कि राज्य के अंदर शिक्षक- कर्मियों कि घोर कमी है ,शैक्षणिक कैलेंडर प्रभावित है और सत्ता के द्वारा क्रूर दमन जारी है। ऐसी स्थिति में  पूरे सूबे के विद्यार्थी एकजुट होकर ढ़हती शिक्षा व्यवस्था एंव पुलिस दमन के खिलाफ एकजुट हैं। धरना को युवा कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार आशीष, इस्कफ के महासचिव रवीन्द्र नाथ राय, मनीष यादव, मीतू  कुमारी, मानविकी संकाय के काउंसिलर अभिषेक राज, मगध महिला काउंसिलर अंजली कुमारी, लॉ कॉलेज काउंसिलर  सौरभ सुमन ने संबोधित किया. अध्यक्षता सुशील उमाराज, विकास कुमार, अनुष्का आर्या, एंव राधे श्याम ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान सुभाष पासवान, रामजी यादव, महेश कुमार, राजीव रंजन, आकाश कश्यप, पंकज कुमार, सुधा कुमारी, मीसा   , शिवानी प्रिया, राहुल कुमार, खुशबू कुमारी, आदित्य आनंद, निक्की कुमारी, ललित दत्त आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: