लखनऊ 28 अप्रैल, सपा और बसपा पर तंज़ कसते हुए भारतीय जनता पार्टी ने आज कहा कि अखिलेश यादव और मायावती का कर्नाटक दौरा "राजनीतिक पर्यटन" के अलावा और कुछ नहीं है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि कर्नाटक में चुनाव होने वाले हैं और वहां की जनता उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की झलक पाना चाहती है। जिन राज्यों में चुनाव हैं वहां योगी के प्रचार से पार्टी को फ़ायदा हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा और बसपा जाति की राजनीति करती हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश और बसपा प्रमुख मायावती का कर्नाटक चुनावी दौरा राजनीतिक पर्यटन के अलावा और कुछ नहीं है। दोनों पार्टियों का मुख्य आधार उत्तर प्रदेश है और उत्तर प्रदेश में ही उनकी हालत खस्ता है। उनका कर्नाटक में कोई पार्टी संगठन और आधार नहीं है। त्रिपाठी ने कहा कि बसपा के संस्थापक सदस्य ही पार्टी छोड़ रहे हैं और अखिलेश ने जब से अपने पिता मुलायम सिंह यादव से पार्टी की कमान सम्हाली सपा कमजोर हुई है। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही योगी ने समूचे देश को प्रभावित किया है।
रविवार, 29 अप्रैल 2018
भाजपा ने अखिलेश मायावती के कर्नाटक दौरे को बताया राजनीतिक पर्यटन
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
देश,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें