लखनऊ 01 अप्रैल, डा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं को खंडित किये जाने की एक के बाद एक घटनाओं से क्षुब्ध भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद सावित्री बाई ने आज केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि एक सुनियोजित साजिश के तहत बाबा साहब रचित संविधान को बदलने की कोशिश की जा रही है। भारतीय संविधान व आरक्षण बचाओ महारैली में शिरकत करते हुये भाजपा सांसद ने कहा कि पूरे देश में बाबा साहब की मूर्तियां तोड़ी जा रही हैं। संविधान को बदलने का षडयंत्र किया जा रहा है। आरक्षण पर कुठाराघात हो रहा है और वहीं दूसरी ओर आरक्षण को समाप्त करने के लिये बड़े पैमाने पर निजीकरण भी किया जा रहा है। इसके लिये 85 प्रतिशत बहुजन समाज को एकजुट होकर इनके मन्सूबों को कामयाब नहीं होने देना है। उन्होंने कहा “ मैं सांसद रहूं या न रहूं, लेकिन मैं संविधान बदलने की साजिश कतई बर्दाशत नहीं करूंगी। मेरे शरीर पर जो पीली वस्त्र देख रहे हैं यह गौतम बुद्ध जी कपड़ा चीवर है। जब तक पूरा देश बुद्धमय नहीं होगा तब तक समाज आगे नहीं जा सकता। ” सुश्री सावित्री बाई ने कहा कि पदोन्नति में आरक्षण का बिल लम्बित है, अनेकों बार उनके द्वारा संसद में यह बात उठायी गयी लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने घोषणा की कि इस प्रकार के कार्यक्रम प्रत्येक जिले में आयोजित किये जायेंगे। दलित घोड़े पर बैठता है तो उसकी हत्या कर दी जाती है, पूरे देश व प्रदेश में दलितों व महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गया है। अब बहुजन समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।
सोमवार, 2 अप्रैल 2018
साजिश के तहत तोडी जा रही है डा अंबेडकर की प्रतिमायें : सावित्री बाई
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें