अनस ने मिल्खा के बाद रचा इतिहास, तेजस्विन भी फाइनल में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 10 अप्रैल 2018

अनस ने मिल्खा के बाद रचा इतिहास, तेजस्विन भी फाइनल में

anas-made-history-after-milkha-tejaswini-too-in-the-final
गोल्ड कोस्ट, 09 अप्रैल, भारत के तेजिंदर सिंह 21 वें राष्ट्रमंडल खेलों की शॉट पुट स्पर्धा में सोमवार को आठवें स्थान पर रहे जबकि मोहम्मद अनस याहिया ने पुरुष 400 मीटर और तेजस्विन शंकर ने ऊंची कूद स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। अनस उड़न सिख मिल्खा सिंह के बाद 400 मीटर के फ़ाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी अनस ने 45.44 सेकंड का समय लेकर अपनी सेमीफाइनल हीट जीती। हालांकि वह 45.32 (दिल्ली, 2017) के अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड से धीमे रहे। युवा एथलीट तेजस्विन शंकर ने 2.21 मीटर की ऊंचाई पार कर ऊंची कूद स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। तेजिंदर 19.42 मीटर की थ्रो के साथ आठवें स्थान पर रहे। महिलाओं की 10000 मीटर दौड़ में भारत की लोगानाथन सूरिया 32 मिनट 23.56 सेकंड का समय लेकर 13 वें स्थान पर रहीं। हिमा दास ने महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में पांचवीं हीट में 52.11 सेकंड का समय लेकर तीसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। लॉन बॉल: भारत ने महिला पेयर्स के पहले राउंड में वेल्स को 20-16 से, पुरुष एकल के पहले राउंड में भारत के कृष्णा जाल्को ने केन्या के सेफस किमानी को 21-१२से हरा दिया लेकिन राउंड दो में वह इंग्लैंड के रोबर्ट पैक्सटन से 19-21 से हार गए। पुरुष फोर सेक्शन बी के राउंड एक में दिनेश कुमार, आलोक लाकरा, चन्दन कुमार सिंह और सुनील बहादुर की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 19-7 से हराया। महिला ट्रिपल्स सेक्शन ए राउंड एक में फरज़ाना खान, नयनमोनी सैकिया और पिंकी की टीम को फिजी के हाथों 15-23 से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन राउंड दो में भारत ने पापुआ न्यू गिनी को 24-6 से हरा दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं: