गोल्ड कोस्ट, 09 अप्रैल, भारत के तेजिंदर सिंह 21 वें राष्ट्रमंडल खेलों की शॉट पुट स्पर्धा में सोमवार को आठवें स्थान पर रहे जबकि मोहम्मद अनस याहिया ने पुरुष 400 मीटर और तेजस्विन शंकर ने ऊंची कूद स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। अनस उड़न सिख मिल्खा सिंह के बाद 400 मीटर के फ़ाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी अनस ने 45.44 सेकंड का समय लेकर अपनी सेमीफाइनल हीट जीती। हालांकि वह 45.32 (दिल्ली, 2017) के अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड से धीमे रहे। युवा एथलीट तेजस्विन शंकर ने 2.21 मीटर की ऊंचाई पार कर ऊंची कूद स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। तेजिंदर 19.42 मीटर की थ्रो के साथ आठवें स्थान पर रहे। महिलाओं की 10000 मीटर दौड़ में भारत की लोगानाथन सूरिया 32 मिनट 23.56 सेकंड का समय लेकर 13 वें स्थान पर रहीं। हिमा दास ने महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में पांचवीं हीट में 52.11 सेकंड का समय लेकर तीसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। लॉन बॉल: भारत ने महिला पेयर्स के पहले राउंड में वेल्स को 20-16 से, पुरुष एकल के पहले राउंड में भारत के कृष्णा जाल्को ने केन्या के सेफस किमानी को 21-१२से हरा दिया लेकिन राउंड दो में वह इंग्लैंड के रोबर्ट पैक्सटन से 19-21 से हार गए। पुरुष फोर सेक्शन बी के राउंड एक में दिनेश कुमार, आलोक लाकरा, चन्दन कुमार सिंह और सुनील बहादुर की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 19-7 से हराया। महिला ट्रिपल्स सेक्शन ए राउंड एक में फरज़ाना खान, नयनमोनी सैकिया और पिंकी की टीम को फिजी के हाथों 15-23 से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन राउंड दो में भारत ने पापुआ न्यू गिनी को 24-6 से हरा दिया।
मंगलवार, 10 अप्रैल 2018
अनस ने मिल्खा के बाद रचा इतिहास, तेजस्विन भी फाइनल में
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें