- -अनुकंपा के आधार पर सात चौकीदारों का आवेदन पत्र स्वीकृत, तीन अस्वीकृत, चार त्रुटिमार्जन हेतु वापस
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 03 अप्रैल : जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित प्रकोष्ठ में मृत चौकीदार/दफादारों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर चयन हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री दुर्गानंद झा,अपर समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री ए0के0पांडेय,ए0एस0पी0,मधुबनी,श्री सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री मुकेश रंजन,अनुमंडल पदाधिकारी,बेनीपट्टी, श्री शंकर शरण ओमी,अनुमंडल पदाधिकारी,जयनगर, समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारियों के माध्यम से #चौकीदार/दफादारों के आवेदन अनुशंसा कर भेजी गयी थी। जिसमें फुलपरास-1, सदर मधुबनी-2, बेनीपट्टी-5, झंझारपुर-4, जयनगर-2 कुल 14 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें से बैठक में चौकीदारों के 7 आवेदन स्वीकृत किये गये एवं 3 आवेदन अस्वीकृत किया गया तथा 4 आवेदन त्रुटिमार्जन हेतु वापस किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें