मधुबनी : जिला समन्वय एवं अनुश्रवण समिति(दिषा) की बैठक का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 11 अप्रैल 2018

मधुबनी : जिला समन्वय एवं अनुश्रवण समिति(दिषा) की बैठक का आयोजन

anushrawan-samiti-madhubani-meeting
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 11 अप्रैल, : श्री हुक्मदेव नारायण यादव,माननीय लोकसभा सदस्य,मधुबनी की अध्यक्षता में बुधवार को डी.आर.डी.ए. सभागार में जिला समन्वय एवं अनुश्रवण समिति(दिषा) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री विरेन्द्र कुमार चैधरी,माननीय लोकसभा सदस्य,झंझारपुर श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी सह सदस्य सचिव, मधुबनी, श्री दुर्गानंद झा,अपर समाहत्र्ता,मधुबनी, श्रीमती शीला देवी,जिप अध्यक्ष, मधुबनी,श्री समीर कुमार महासेठ,माननीय विधायक,मधुबनी, श्री सीताराम यादव, माननीय विधायक,खजौली, श्री लक्ष्मेष्वर राय,माननीय विधायक,लौकहा, श्रीमती गुलजार देवी,माननीय विधायक,फुलपरास समेत माननीय जिला परिषद सदस्यगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में माननीय अध्यक्ष द्वारा दिनांक 11.09.2017 को संपन्न बैठक की कार्यवाही का अनुपालन की समीक्षा की गयी। तत्पष्चात कार्यावली के अनुसार योजनाओं की समीक्षा की गयी। बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत बिस्फी-सिंगिया पथ को पूर्ण करने के संबंध में कार्यपालक अभियंता,बेनीपट्टी द्वारा दिये गये अनुपालन प्रतिवेदन पर चर्चा की गयी। निर्धारित सीमा के अंदर कार्य पूर्ण नहीं करने के फलस्वरूप संबेदक द्वारा अवधि विस्तार हेतु अनुरोध किया गया था। संबेदक द्वारा किये गये अनुरोध पर अवधि विस्तार हेतु उच्चाधिकारी को प्रतिवेदन समर्पित किया गया था। समर्पित प्रतिवेदन के आधार पर अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी-सह -सचिव,बिहार पथ विकास अभिकरण,बिहार पटना के द्वारा मई 2018 तक कार्य पूर्ण कराने हेतु अवधि विस्तार दिया गया है। संवेदक द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। कार्यपालक अभियंता,ग्रामीण कार्य विभाग,बेनीपट्टी द्वारा समयावधि के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया जायगा। उनके आष्वासन पर माननीय अध्यक्ष द्वारा निदेष दिया गया कि निर्धारित समयावधि के अंदर निर्माण कार्य निष्चित रूप से पूर्ण कराया जाय। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी,नगर पंचायत,घोघरडीहा के कार्य-कलाप की जांच हेतु वरीय उप समाहत्र्ता-सह-प्रभारी पदाधिकारी(जिला भू-अर्जन पदाधिकारी,मधुबनी) की अध्यक्ष्ता में टीम गठित कर जांच प्रतिवेदन देने का निदेष दिया गया था। निदेषक,लेखा एवं स्वनियोजन एवं अनुमंडल पदाधिकारी,फुलपरास द्वारा जांच कर प्रतिवेदन पत्रांक 719 दिनांक 09.04.2018 के द्वारा समर्पित किया गया है।  तत्पष्चात माननीय अध्यक्ष द्वारा विभिन्न योजनाओं में राषि की उपलब्धता एवं व्यय,मनरेगा अंतर्गत वित्तीय एवं भौतिक उपलब्धि,राष्ट्रीय ग्रामीण अंत्योदय योजना, दीन दयाल उपाध्याय-ग्रामीण कोषल्या योजना,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना,राष्ट्रीय समाजिक सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी,प्रधानमंत्री आवास(ग्रामीण),स्वच्छ भारत मिषन शहरी, स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम,दीन दयाल उपाध्याय-ग्राम ज्योति योजना,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,नेषनल हेल्थ मिषन, सर्व षिक्षा अभियान,प्रधानमंत्री उज्जवला योजना समेत अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा की गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: