- मामला जांचोपरांत कार्रवाई करने को बनता ही है
मुरादपुर. कटिहार जिले में है प्रखंड कुर्सेला. इस प्रखंड में है पंचायत उत्तरी मुरादपुर. इस पंचायत की वार्ड न.8 की वार्ड सदस्य हैं तेतरी देवी. वार्ड सदस्य तेतरी देवी कहती कि बीडीओ साहब ने कागज पर उत्तरी मुरादपुर ग्राम पंचायत को ओडीपी घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को वार्ड न.8 में संचालित स्कूल में औचक निरीक्षण किया. एससी उत्क्रमित मध्य विघालय, गांव बल्थी, महेशपुर टोला में स्थित है. उनका कहना है कि जब एससी उत्क्रमित मध्य विधालय के स्कूली बच्चों से पूछे कि कितने बच्चों के घरों में शौचालय नहीं है? अब तक कितने बच्चों ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित क्रमश: स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से 12 हजार रू.की प्रोत्साहन राशि लेकर शौचालय निर्माण करवाये हैं? उपस्थित 75 प्रतिशत बच्चों ने कहा कि हमलोग के परिजनों ने प्रोत्साहन की राशि से शौचालय नहीं बनवाये हैं. हमलोग साथ-साथ खुले में जाकर शौच करते हैं.इस तरह कागज में ओडीएफ घोषित करने की ढोल की पोल वार्ड सदस्य तेतरी देवी ने खोलकर रख दी. वह इतने से संतुष्ट नहीं हुईं.स्कूल के बगल में महादलित मुसहर समुदाय की बस्ती है.400 से अधिक घर है.किसी के पास शौचालय नहीं है.यहां के यदु ऋषि के प्रयास से बैठक की गयी. तब बताया गया कि हमलोग खुले में जाकर मैदान करते हैं. सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कुमार भी बीडीओ द्वारा आननफानन में ओडीएफ कर देने की कार्रवाई से वाकिफ है.बीडीओ ने वार्ड सदस्य व मुखिया को विश्वास में लेकर हस्ताक्षर कराकर कागजी शेर बन गया है.अब धरती पर गीदड़ बनाने का समय आ गया है. इस स्कूल के हेड मास्टर हैं मो. इसलाम.स्कूल की व्यवस्था दुरूस्त है. पेयजल व शौचालय है. मगर बिजली रानी दर्शन नहीं देती है.मिड डे मील रेग्गुलर है.एमडीएम में शिकायत नहीं है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें