मधुबनी : पंडौल में भारत बंद शांतिपूर्ण सफल, सरकार पलटी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 अप्रैल 2018

मधुबनी : पंडौल में भारत बंद शांतिपूर्ण सफल, सरकार पलटी


  • पंडौल में भारत बंद के समर्थन में लोग 

bharat-bandh-pandaul-madhubani
पंडौल/मधुबनी, 02 अप्रैल -अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम में संशोधन के विरुद्ध आहूत एकदिवसीय भारत बंद का व्यापक असर है। सोमवार की सुबह से ही बंद समर्थकों ने सकरी मधुबनी दरभंगा व पूर्णिया को आने जाने वाली सड़के व एनएच जाम कर दी । पंडौल बाजार मे हिरा लाल दास, कैलाश राम, संतोष पासवान, रजाअली के नेतृत्व मे बंद समर्थकों ने सड़क पर उतर दुकानों को बंद करा दिया । सकरी मधुबनी सड़क पर कई स्थानों पर टायर जला जा व बांस बल्ला लगा सड़क जाम कर दिया गया । लोग परेसान होते रहे जबकि सड़कों पर कही प्रशासन नहीं दिखा जिससे यातयात पर असर पड़ा है । जाम के कारण एनएच 57 पर सन्नाटा पसरा रहा जिससे जनजीवन प्रभावित रहा । पंडौल प्रखंड कार्यालय, बैंक, बाजार समेत सभी कार्यालय में काम काज ठप रहा । सड़क जाम के कारण वाहनों का परिचालन ठप हो गया है तथा निजी विद्यालयों की बसें नहीं चली । बंद समर्थक सरकार विरोधी नारे लगा रहे हैं। भारत बंद के बाद दूर दराज के यात्री दिन भर गाड़ियों के परीक्षा में बैठे रहे । कई लोगों ने बताया कि वह पांच किमी पैदल चल कर सकरी पहुंचे है । यहाँ से आगे जाने के लिए प्रतीक्षा कर रहा हूँ ।

कोई टिप्पणी नहीं: