दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 12 अप्रैल : भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा ने आज यहां कहा कि पार्टी भाजपा भगाव, बिहार बचाव जनाधिकार पदयात्रा का आयोजन करने जा रही है. पद यात्रा राज्य के पांच कोनों से शुरू होगी और 1 मई को गांधी मैदान पहुंचेगी. जहां जनाधिकार महासम्मेलन में भाग लेंगे. माले नेता श्री झा पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उनके निशाने पर भाजपा थी. श्री झा आरोप लगाया कि भाजपा और उनके नेताओं द्वारा राज्य को दंगा की आग में झोंकने की साजिश की जा रही है, ताकि पटना और दिल्ली की सरकारें जन मुद्दे से लोगों में व्याप्त गुस्सा को भटकाया जा सके. उन्होंने कहा कि विक्रमगंज, गया, नवादा, खगरिया और दरभंगा से पदयात्रा शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि दरभंगा से शुरू हो रही पदयात्रा में मोदी सरकार के द्वारा केन्द्रीय विश्वविद्यालय, स्मार्ट सीटी, रेल परियोजनाओं सहित बंद पड़े मीलों को चालू करने में अभिवंचना के सवाल को मजबूती से उठाया जाएगा. संवाददाता सम्मेलन में माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने फसलक्षति का मुद्दा उठाया और कहा कि कहीं भी किसानों को फसलक्षति मुआवजा नहीं मिली है. मक्का किसान बाली में दाना नहीं आने से मर रहे हैं. इस अवसर पर माले नेता लक्ष्मी पासवान भी मौजूद थे.
गुरुवार, 12 अप्रैल 2018
दरभंगा : माले का बिहार बचाव पदयात्रा 1 मई को पहुंचेगी पटना : धीरेन्द्र
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें