नयी दिल्ली 09 अप्रैल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि 2019 के आम चुनाव में हम भारतीय जनता पार्टी को हराकर दिखांएगे। श्री गांधी ने दलितों के विरुद्ध अत्याचारों के खिलाफ और सांप्रदायिक सौहार्द्र के लिए यहां राजघाट पर महात्मा गांधी समाधि के पास पार्टी द्वारा अायोजित उपवास में शामिल होने के बाद संवाददाताओं से कहा कि भाजपा की विचारधारा देश को बांटने और दलितों , आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को कुचलने की है। देश में जो माहौल बना है वह भाजपा की विचाराधारा का नतीजा है। श्री मोदी और भाजपा को दलित विरोधी करार देते हुए श्री गांधी ने कहा “ हम 2019 के आम चुनाव में भाजपा को हराकर दिखायेंगे।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा की विचारधारा के खिलाफ हमेशा से मुखर रही है। भाजपा की विचारधारा अल्पसंख्यकों और आदिवासियों को कुचलने की रही है। भाजपा की इसी विचारधारा के खिलाफ कांग्रेस लगातार लड़ती रही है और आगे भी इसे जारी रखेगी। भाजपा के दलित सांसदों की मोदी सरकार के प्रति नाराजगी की ओर ध्यान दिलाये जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा “ भाजपा के सांसद हमें बताते हें कि मोदी जी दलित विरोधी हैं । वे दलितों का हित नहीं चाहते हैं। पूरा देश जानता है कि मोदी दलित विरोधी हैं और अब यह किसी से छिपा हुआ नहीं है।”
सोमवार, 9 अप्रैल 2018
भाजपा दलित विरोधी, 2019 के चुनाव में उसे हरायेंगे : राहुल गांधी
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें