अंधराठाढ़ी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढ़ी। स्थानीय रेफरल अस्पताल सह प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा इस विशेष शिविर में गर्भवती महिलाओं की सम्पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस शिविर में गर्भवती महिलाओं की रक्तचाप, खून, यूरीन आदि की समुचित जांच की गई। शिविर में प्रखंड के दर्जनों गांव से सैकड़ों की संख्या में पहुंची गर्भवती महिलाओं ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। बताते चलें कि सुरक्षित मातृत्व अभियान केंद्र सरकार की एक विशेष पहल है जिसके तहत हर महीने की 9 तारीख को सभी गर्भवती महिलाओं व्यापक और गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व देखभाल प्रदान करना सुनिश्चित किया गया है। इस दौरान गर्भावस्था के 4 महीने के बाद प्रसव पूर्व जांच का एक न्यूनतम पैकेज प्रदान किया जाता है। इस शिविर के बारे में जानकारी देते हुए डा. उमेश राय ने बताया कि हर महीने की 9 तारीख को गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव और स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर लगाया जाता है। शिविर अंधराठाढ़ी रेफरल अस्पताल सह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेषज्ञ चिकित्सकों की देख रेख में आयोजित की जाती है। क्षेत्र की गर्भवती महिलाऐं हर माह के 9 तारीख को शिविर में पहुंचकर अपनी स्वास्थ्य जांच कराकर उचित परामर्श और दवाएं ले सकती हैं। इस अवसर पर डॉ0 विकास चंद्रा, स्वास्थ्य प्रबंधक सुशील कुमार, लैब तकनीशियन शशि भुवण, मनोज कुमार राय, बृज मोहन झा, एचआईवी परामर्शी डॉ0 राम कल्याण महतो, एएनएम सोनी कुमारी, कंचन कुमारी, बन्दना कुमारी, रामपरी सिंहा, प्रतिभा कुमारी, पूनम कुमारी, धर्मेद्र राम, नथन कामत, रमेश राय, बीसीएम रंजीत राम, राहुल कुमार, राम मोहन सहित दर्जनों स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।
सोमवार, 9 अप्रैल 2018
मधुबनी : अस्पताल में हर एक माह लगाई जाती है शिविर
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें