नीतीश से मिले केन्द्रीय सचिव, मेट्रो पर हुई चर्चा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 8 अप्रैल 2018

नीतीश से मिले केन्द्रीय सचिव, मेट्रो पर हुई चर्चा

central-secretery-meet-nitish-for-metro
पटना 07 अप्रैल, केन्द्रीय आवास एवं शहरी मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने आज यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। राजधानी पटना मुख्यमंत्री के सरकारी आवास एक अण्णे मार्ग में श्री मिश्र और नीतीश कुमार के मुलाकात के क्रम में बिहार के नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने बताया कि पटना मेट्रो का डी0पी0आर0 एक माह में तैयार कर केन्द्र को भेज दिया जायेगा। इस पर मुख्यमंत्री ने श्री मिश्र से प्रस्ताव को जल्द स्वीकृत करने का अनुरोध किया। इस क्रम में मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी के फंड को और बढ़ाने के लिये कहा ताकि और विकास कार्य हो सके। इस दौरान श्री मिश्र ने बिहार में चल रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के तहत हो रहे विकास कार्यों की सराहना की। मुलाकात के बाद श्री मिश्र ने मुख्यमंत्री के साथ परिसर में ही लगे बोधिवृक्ष का भी दर्शन भी किया।

कोई टिप्पणी नहीं: