भारोत्तोलकों ने लहराया परचम, चानू को स्वर्ण और गुरूराजा को रजत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 5 अप्रैल 2018

भारोत्तोलकों ने लहराया परचम, चानू को स्वर्ण और गुरूराजा को रजत

chanu-won-gold-in-comonwelth-game
गोल्ड कोस्ट, पांच अप्रैल, विश्व चैम्पियन भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने रिकार्डतोड़ प्रदर्शन करते हुए 21वें राष्ट्रमंडल खेलों की स्पर्धाओं के पहले दिन भारत को पीला तमगा दिलाया जबकि पुरूष वर्ग में छिपे रूस्तम साबित हुए पी गुरूराजा ने रजत पदक जीतकर भारत को शानदार शुरूआत दिलाई । स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदार रही चानू ने यादगार प्रदर्शन करते हुए स्नैच, क्लीन एंड जर्क और ओवरआल में राष्ट्रमंडल और खेलों का रिकार्ड तोड़ा । चानू ने ग्लास्गो में पिछले राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता था । उसने कुल 196 किलो ( 86 और 110 किलो ) वजन उठाया ।  उसने कहा ,‘‘ मैने रिकार्ड तोड़ने की उम्मीद नहीं की थी लेकिन मैं यहां आई तो रिकार्ड तोड़ना चाहती थी । मैं बता नहीं सकती कि इस समय कैसा महसूस कर रही हूं ।’’  इससे पहले भारोत्तोलक पी गुरूराजा ने पुरूषों के 56 किलो वर्ग में रजत पदक जीतकर भारत की झोली में पहला पदक डाला । राष्ट्रमंडल खेलों में पदार्पण कर रहे 25 बरस के गुरूराजा ने अपना सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन दोहराते हुए 249 किलो ( 111 और 138 ) वजन उठाया ।  ट्रक ड्राइवर के बेटे और भारतीय वायुसेना में निचले रैंक के कर्मचारी गुरूराजा स्नैच के बाद तीसरे स्थान पर थे जिन्होंने दो प्रयास में 111 किलो वजन उठाया । क्लीन और जर्क में पहले दो प्रयास में वह नाकाम रहे लेकिन आखिरी प्रयास में 138 किलो वजन उठाकर रजत सुनिश्चित किया ।  वहीं पदक की दावेदार मानी जा रही भारतीय महिला हाकी टीम के अभियान की शुरूआत निराशाजनक रही जब निचली रैंकिंग वाली वेल्स ने आखिरी क्षणों में गोल करके उसे ग्रुप ए के मुकाबले में 3 . 2 से हरा दिया । भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने मिश्रित टीम स्पर्धा के शुरूआती दौर के एकतरफा मुकाबले में श्रीलंका को 5-0 से शिकस्त दी।

भारत के लिए एकल मुकाबलों में साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत ने आसानी से जीत दर्ज की तो वही मिश्रित युगल में प्रणव चोपड़ा और रूथविका गाडे की जोड़ी को जीत का स्वाद चखने के लिए संघर्ष करना पड़ा। पुरूष युगल में सात्विक रंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने और महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा तथा एन सिक्की रेड्डी ने जीत के साथ आगाज किया ।  महिला टेबल टेनिस ग्रुप मैच में भारत ने श्रीलंका को 3 . 0 से हरा दिया । इसके बाद त्रिनिदाद और टोबैगो को भी 3 . 0 से हराया ।  स्क्वाश में हरिंदर पाल संधू और विक्रम मलहोत्रा ने पुरूष एकल में अपने अपने मुकाबले जीते । तैराकी में वीरधवल खाड़े ने पुरूषों के 50 मीटर बटरफ्लाय वर्ग में सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि साजन प्रकाश चूक गए ।  साइकिलिंग में भारतीय महिलायें टीम स्प्रिंट में छठे स्थान पर रहकर पदक की दौड़ से बाहर हो गई। पुरूष टीम सातवें स्थान पर रही । 

कोई टिप्पणी नहीं: