रोजगार सृजन में चीन के साथ करें मुकाबला : राहुल गांधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 8 अप्रैल 2018

रोजगार सृजन में चीन के साथ करें मुकाबला : राहुल गांधी

compition-with-china-in-employement-rahul-gandhi
बेंगलुरू , आठ अप्रैल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि सरकार रोजगार सृजन में चीन के साथ मुकाबला करके ही युवाओं में विश्वास पैदा कर सकती है। उन्होंने कहा कि नौकरियां पैदा करना आने वाले वर्षों में भारत का केन्द्रीय मुद्दा होना चाहिए।  राहुल ने कहा , इस क्षेत्र में चीन अगले 30 वर्ष तक भारत का प्रतिद्वंद्वी रहेगा।  उन्होंने कहा , ‘‘ युवाओं के बीच विश्वास पैदा करने का एकमात्र तरीका सरकार के लिए रोजगार सृजन में चीन का मुकाबला करना है जो अगले 30 वर्ष तक भारत का प्रतिद्वंद्वी रहेगा। ’’  उद्योगपतियों के साथ बातचीत के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बदलाव के लिए मानसिकता में बदलाव बहुत जरूरी है , बिल्कुल वैसे ही जैसे हरित क्रांति और टेलीकॉम के पहले हुआ था।  एक सवाल के जवाब में राहुल ने कहा , देश के विकास में छोटे व्यावसायियों की बड़ी भूमिका है और रोजगार सृजन के लिए केन्द्र सरकार को उनका समर्थन करना चाहिए।  उन्होंने कहा , ‘‘ मुझे लगता है कि बड़े और लघु उद्योगों के लिए अलग - अलग दृष्टिकोण और ढांचा होना चाहिए। ’’  एक अन्य सवाल पर राहुल ने कहा , अगले कुछ महीनों में हम राष्ट्रीय घोषणापत्र बनाना शुरू करेंगे।  उन्होंने कहा , ‘‘ अगले कुछ महीनों में हम कांग्रेस पार्टी के लिए राष्ट्रीय घोषणापत्र तैयार करने वाले हैं। घोषणापत्र तैयार करने के लिए हम कांग्रेस के भीतर बातचीत कर रहे हैं। यह बहुत बड़ा कदम है। हम प्रक्रिया शुरू करेंगे। ’’  राहुल ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा , भाजपा द्वारा ‘‘ तैयार किए गए’’ जीएसटी से कांग्रेस इत्तेफाक नहीं रखती है।  उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए कांग्रेस एक - स्तरीय कर के पक्ष में है। उन्होंने कहा , ‘‘ हम एक स्तरीय ( जीएसटी ) चाहते हैं ताकि कहीं कोई भ्रष्टाचार ना हो। ’’  राहुल ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने पर जीएसटी की समीक्षा करेगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा स्वरूप में भारत में लागू जीएसटी दुनिया का सबसे जटिल कर कानून है।  राजग की बुलेट ट्रेन परियोजना पर राहुल ने कहा कि यह सिर्फ दिखावा है और इसकी योजना सही तरीके से तैयार नहीं की गयी है।  उन्होंने कहा , ‘‘ करीब एक लाख करोड़ रुपये ऐसी परियोजना पर खर्च होने वाले हैं , जिसकी रूपरेखा ही ठीक से नहीं बनी है। ’’  कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि देश नोटबंदी, जीएसटी और नीरव मोदी मुद्दे की ‘‘कीमत चुकाने जा रहा है।’’  राहुल कांग्रेस की जन.आशीर्वाद यात्रा के तहत प्रचार के छठे चरण में कल कर्नाटक आए।  कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: