पटना.आज ईसाई समुदाय ईस्टर पर्व मना रहे हैं। पुण्य शनिवार की अद्धरात्रि में और सुबह में त्योहारी मिस्सा पूजा में भाग लिये।पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा कुर्जी चर्च में और बेतिया धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष पीटर सेबास्टियन गोबियस बेतिया में मिस्सा किये। मुर्दों में जी उठने वाले प्रभु येसु ख्रीस्त को राजाओं का राजा घोषित कर पर्व की बधाई दिये। इस बीच अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ के महासचिव एस. के.लॉरेंस के नेतृत्व में संघ के अध्यक्ष एम्ब्रोस पैट्रिक, राजन डेविड, वार्ड 22 बी के जे.डी.यू. अध्यक्ष उमेश्वर प्रसाद,अभिषेक पैट्रिक, विनय पंचम तथा सुश्री शिखा कुमारी ने बिहार के मुख्य मंत्री के निवास पर नीतीश कुमार जी से मुलाक़ात कर ईस्टर की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मौके पर महासचिव श्री लॉरेंस ने सीएम नीतीश कुमार से कहा कि बाँकीपुर चर्च के अधीन ब्रिटिश काल का बना कब्रिस्तान है जो वर्षों से सरकार ने बंद कर रखा है,उसमें ईसाई मृतकों को दफनाने के लिए बांकीपुर चर्च के अधीन कर देने का आग्रह किये। कुर्जी चर्च से सटे कब्रिस्तान का पूर्व से बनी हुयी चहारदीवारी को अराजक तत्वों द्वारा तोड़ने तथा कब्रिस्तान के अंदर असंवैधानिक कार्यों करने ,अपने मृत रिश्तेदारों के कब्रों पर जाकर प्रार्थना करने वाली महिलाओं तथा युवतिओं को उनके गलत हरकतों से सुरक्षा हेतु चहारदीवारी को और ऊँचा कर,उसपर कंटीला तार लगवाने तथा इस कार्य में आ रही रुकावट को तथा विलम्ब होने के कारणों को जल्द से जल्द दूर कर नए सिरे से निर्माण कार्य कराने का निवेदन किया। माननीय मुख्यमंत्री जी से वार्ता के दौरान एक पत्र सौंपकर अनुरोध किया कि बिहार के कुछ क्षेत्रों में विशेषकर प.चंपारण के तथा अन्य सरकारी उच्च विद्यालयों में गुडफ्राइडे के अवकाश को रद्द कर दिया गया। यह ईसाई शिक्षकों के साथ अन्याय है । सीएम के साथ चर्चा कर इस अवकाश को बहाल करने का अनुरोध किया गया। जेरूसलम तीर्थ यात्रा के लिए सब्सिडी देने की चर्चा भी हुयी।।सम्बंधित स्कूलों में इस अवकाश के रद्द होने की जानकारी होने पर मुख्य मंत्री जी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उसी वक्त पटना के डी. एम. को इसकी जांच करने तथा उचित कार्यवाही करने की हिदायत दी।साथ ही दोनों कब्रिस्तानों की समस्या का समाधान करने के लिए डी. एम.को आदेश देते हुए कहा कि वे एस.के. लॉरेंस के नेतृत्व में उपस्थित लोगों को उनके (डी. एम्) पास भेज रहे हैं।एस.के. लॉरेंस से जाकारी तथा इससे सम्बंधित पत्र प्राप्त कर उचित कार्यवाही कर समाधान करें।तत्पश्चात मुख्य मंत्री जी से मुलाक़ात करने के बाद एस.के. लॉरेंस के नेतृत्व में सभी डी. एम.से मिले तथा एस. के.लॉरेंस ने सारी जानकारी देते हुए उपरोक्त सभी समस्याओं के समाधान हेतु पत्र सौपा।जिसपर डी. एम.ने जांच कर उचित कार्यवाही करने का तथा सहयोग करने का आश्वासन दिया।उसी वक्त उपस्थित लोगों द्वारा उनसे पीरमोहानी तथा पटना सिटी स्थित कब्रिस्तान की टूटी चहारदीवारी तथा वहां व्याप्त अन्य कठिनाईयों को दूर करने का भी आग्रह किया गया।
रविवार, 1 अप्रैल 2018
बिहार : सीएम नीतीश कुमार से मिलकर ईस्टर की दी बधाई
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें