बेंगलुरु 0़8 अप्रैल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एम वीरप्पा मोईली ने आज संकेत दिया कि आगामी 12 मई को होने जा रहे राज्य विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में कांग्रेस एक पखवाड़े के भीतर पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी कर देगी। श्री मोईली ने आज यहां यूनीवार्ता को बताया कि घोषणापत्र का मसौदा तैयार कर लिया गया और इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह घोषणापत्र पिछले चुनावों के लिए जारी घोषणापत्रों से अलग होगा तथा इसे तीन हिस्सों जिला, क्षेत्रीय एवं प्रदेश स्तर पर केद्रित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि चुनावी घोषणापत्र पर गत वर्ष सितम्बर से काम शुरू कर दिया गया था और इसमें सभी वर्ग के लोगों के हितों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। कांग्रेसी नेता ने दावा किया कि 2013 के विधानसभा चुनाव के दौरान किये गये करीब 95 प्रतिशत वादों को राज्य की सिद्दारामैया सरकार ने पूरा किया है । इसके अलावा शहरी इलाकों में सब्सिडी दर पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए अन्ना भाग्य निशुल्क चावल योजना और इंदिरा कैंटीन जैसी योजनाओं का भी क्रियान्वयन किया गया , जो कि घोषणापत्र में शामिल नहीं थे।
सोमवार, 9 अप्रैल 2018
कांग्रेस का चुनावी घोषणापत्र एक पखवाड़े के भीतर: मोईली
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें