पटना.बिहार प्रदेश काँग्रेस कमिटी अध्यक्ष कौकब कादरी ने कहा कि बीजेपी, आरएसएस की विचारधारा हमेशा से दलित विरोधी रही है। बाबा साहब आम्बेडकर को पूरे संघर्ष काल में आरएसएस परेशान ही करती रही , आज नकली स्वांग कर लोगों को ठगने की हास्यास्पद कोशिश में जुट गए हैं। बाबा साहब पूरे जीवन काँग्रेस की विचारधारा से प्रभावित रहे। नेहरू मन्त्रिमण्डल में कानून मंत्री रहे, संविधान सभा मे ड्राफ्टिंग कमिटी का अध्यक्ष बना काँग्रेस ने उनकी प्रतिभा को सम्मान दिया। भारत के वित्त अयोग के संस्थापक सह अध्यक्ष भी रहे। बाबा साहब हमेशा काँग्रेस के समर्थन से ही राज्यसभा की शोभा बढाये। बाबा साहब महान कानूनविद के साथ, विद्वान अर्थशास्त्री भी थे। बाबा साहब के नकली और नए भक्त भाजपा, संघ या अन्यों के पास कोई भी आदर्श महापुरुष नेता नहीं है, सब दलित समाज को ठगने की राजनीति में जुटे हैं। काँग्रेस के नेताओं को पूजना भाजपा की मजबूरी भी है। बाबा साहब और काँग्रेस के मधुर सम्बन्धों पर टीका टिप्पणी करने का अधिकार किसी को नहीं है। बाबा साहब की वैचारिक थाती को काँग्रेस से अलग कोई कर ही नहीं सकता।
शनिवार, 14 अप्रैल 2018
बिहार : बाबा साहब के साथ काँग्रेस के मधुर संबंधों पर टीका टिप्पणी बर्दाश्त नहीं
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें