नयी दिल्ली, 13 अप्रैल, उच्चतम न्यायालय वर्तमान रोस्टर व्यवस्था और मामले आवंटित करने के भारत के प्रधान न्यायाधीश की शक्तियों को चुनौती देने वाली एक याचिका पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है। अदालत ने साथ ही कहा कि ‘मास्टर ऑफ रोस्टर’ के रूप में सीजेआई की स्थिति पर कोई ‘‘संदेह’’ नहीं हो सकता। प्रथमदृष्टया अदालत पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण से सहमत नहीं थी जिन्होंने जनहित याचिका दायर की है कि पांच वरिष्ठतम न्यायाधीशों के कॉलेजियम को मामले आवंटित करने का कार्य सौंपा जाना चाहिए और इसने अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल को मामले में अदालत का सहयोग करने के लिए कहा। उच्चतम न्यायालय ने चार वरिष्ठतम न्यायाधीशों द्वारा 12 जनवरी के संवाददाता सम्मेलन का मुद्दा उठाने पर भी आपत्ति जताई। वर्तमान रोस्टर व्यवस्था और मामलों को आवंटित करने के सीजेआई की शक्तियों को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति ए के सिकरी और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ ने स्पष्ट किया कि वह संवाददाता सम्मेलन के मुद्दे को लेकर चिंतित नहीं है। पीठ ने भूषण का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ वकील दुष्यंत दवे से कहा, ‘‘हम इसमें नहीं पड़ने जा रहे हैं। हम कई कारणों से और स्पष्ट कारणों से इसको लेकर चिंतित नहीं हैं। यह सब मत कहिए। इसे यहां मत उठाइए।’’ दवे ने कहा, ‘‘आपके चार सहकर्मियों ने व्यवस्था की विफलता को सार्वजनिक रूप से उजागर किया था’’, जिसके बाद पीठ ने यह टिप्पणी की। पीठ ने जब उच्चतम न्यायालय के फैसले का हवाला दिया कि ‘‘मास्टर ऑफ रोस्टर’’ सीजेआई हैं तो दवे ने कहा कि इस हफ्ते की शुरुआत में पारित फैसला उनके पक्ष में था। दवे ने दावा किया कि उच्चतम न्यायालय के एक न्यायाधीश ने दो हफ्ते तक सीजेआई का पद संभाला और व्यावसायिक मामलों को खुद की पीठ में सूचीबद्ध कर उन मामलों में राहत दे दी। उन्होंने कहा कि उनकी सेवानिवृत्ति के बाद उच्चतम न्यायालय को उनके कई फैसलों को पलटना पड़ा था। वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि वे संस्था के बारे में चिंतित हैं और वे यहां स्थायी नहीं हैं। इस पर न्यायमूर्ति सिकरी ने कहा, ‘‘हम सेवानिवृत्त हो जाएंगे लेकिन आप तो स्थायी हैं।’’ शांति भूषण ने अपनी जनहित याचिका में कहा है कि ‘‘मास्टर ऑफ रोस्टर’’ दिशाहीन और बेलगाम ताकतवर नहीं हो सकता और सीजेआई मनमाने तरीके से कुछ न्यायाधीशों की पीठ को नहीं चुन सकते या किसी खास न्यायाधीश को मामले नहीं दे सकते।
शनिवार, 14 अप्रैल 2018
मामले आवंटित करने के सीजेआई के अधिकार पर सुनवाई को न्यायालय तैयार
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें