दरभंगा : जयघोष के साथ महावीरी झंडा महोत्सव संपन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 अप्रैल 2018

दरभंगा : जयघोष के साथ महावीरी झंडा महोत्सव संपन्न

darbhanga-mahaviri-jhanda
दरभंगा/जाले  (आर्यावर्त डेस्क) 01 अप्रैल : थाना क्षेत्र बसन्त गांव में आयोजित महावीरी झण्डा महोत्सव ग्रामीण स्वेमसेवक एवं पुलिसिया बन्दोबस्त व सुरक्षा ब्यवस्था के बीच रविवार की देर शाम सम्पन्न हो गया. इस मौके पर शनिवार को कलश शोभा यात्रा के साथ भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित थी,जिसमे 551 कन्याओ ने कलशशोभा यात्रा में हिस्सा ली. वहीं रविवार को अहले सबेरे से मुख्य महावीरी झण्डा का छोटा प्रतीक झंडा के साथ ग्रामीणों का जुलुश गांव की परिक्रमा कर दिन के 2 बजे मुख्य झण्डास्थल, पंचायत भवन के पीछे मैदान में मुख्य महावीरी गगनचुंबी झण्डा बांस से निर्मित 105 फीट ऊंचा 21 तल्ले का महावीरी झण्डा,के निकट स्थापित किया गया है. मुख्य झण्डा के सभी तल्ले में विभिन्न देवी देवताओं की चित्र उकेरा गया है. इस अवसर पर जाले, रेबढा, दोघरा, सौरिया, सीतामढ़ी जिला के धाधि सिरसी, नयाटोला, हरिनगर आदि के अखाड़ा के खिलाड़ियो प्रतिकध्वज के साथ झंडा महोत्सव स्थल पर पहुंचकर जयशिव-जयशिव महावीर बजरंगवली की जयकारा के साथ सभी अखाड़ा के खिलाड़ियो ने अलग-अलग समूह में बांस के बने विशेष तरह के वाद्ययंत्र के सुमधुर धुन पर झरनि नृत्य करतेहुए गोलाकार वृत में नाचते गाते लयबद्ध भगवान बजरंगवली की जीवनगाथा गाते देखे गए।वही कई अखाड़ा के खिलाड़ी परम्परागत हथियार लाठी, भाला, तलवार, गुप्ति, योगचाप आदि का प्रदर्शन करते हुए अपना कर्तव्य दिखाते देखे गए. मौके पर अंचलाधिकारी कमल कुमार, बीडीओ रागनी साहू, आदि मौजूद थी. वही विधि व्यवस्था की कमान थानाध्यक्ष उमेश कुमार व पुअनि बड़कू हनषद, परमानंद झा, सअनी ब्रजेश पांडे व पुलिस बल द्वारा किया गया. मौके पर कतारबद्ध होकर 60 हजार से अधिक महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की.

कोई टिप्पणी नहीं: