दरभंगा 31 मार्च, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार और पश्चिम बंगाल में हुए हिंसा को अफसोसजनक बताया और कहा कि जाति एवं धर्म के नाम पर समाज को बांटना ठीक नहीं है। श्री सिन्हा ने आज यहां दरभंगा वायु सेना केंद्र पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार और बंगाल में हो रही हिंसा काफी अफसोसजनक है। देश में कहीं भी ऐसी घटना होना चिंताजनक है, जाति-धर्म के नाम पर समाज को बांटना ठीक नहीं है। बिहार में सुशासन की सरकार को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में श्री सिन्हा ने अपने ख़ास अंदाज में मीडिया को सिर्फ ‘खामोश’ कहा और मुस्कुरा कर चले गए। इससे पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वह राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी के बेटी की शादी में शिरकत करने दरभंगा पहुचें है और वे राजनीतिक विरोधियों को अपना दुश्मन नहीं मानते । बेटी की शादी की बात थी तो सारा काम छोड़ इस शादी में शामिल होने आ गए।
रविवार, 1 अप्रैल 2018
जाति-धर्म के नाम पर समाज को बांटना ठीक नहीं : शत्रुघ्न
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें