दुमका : 49569 मतदाता कर सकेंगे नगर निकाय चुनाव में मतदान। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 12 अप्रैल 2018

दुमका : 49569 मतदाता कर सकेंगे नगर निकाय चुनाव में मतदान।

  • दुमका नगर निकाय के वार्ड न. 13 व  बासुकिनाथ नगर पंचायत के वार्ड संख्या 1 में हैं सर्वाधिक मतदाता
  • दुमका नगर निकाय के वार्ड न.5 तथा वासुकिनाथ के वार्ड न.10 में हैं सबसे कम मतदाता।  37 पदों के लिए 168 प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में। 

dumka-municipal-corporation-election
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) 16 अप्रैल को दुमका व बासुकिनाथ निकाय चुनाव में 49,  569 मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे । इस चुनाव में पुरुष मतदाताओं की संख्या 25,  943 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 23, 626 है । दुमका नगर निकाय में मतदाताओं की कुल संख्या और 38,  398 है,  जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 20,  196  व महिला मतदाताओं की संख्या 18,  202 है । नगर पंचायत बासुकिनाथ  के अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या  11,  171 है।  यहां  पुरुष मतदाताओं की संख्या 5,  747 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 5,  424 है । नगर पर्षद दुमका  के अंतर्गत मतदाताओं की सर्वाधिक संख्या  वार्ड नंबर 13 में है।  इस वार्ड में कुल  2,  490 मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,  311  व  महिला मतदाताओं की संख्या 1,  179 है ।  दुमका नगर पर्षद क्षेत्र में सबसे कम मतदाता वार्ड नंबर 5 में है।  इस वार्ड में  604 पुरुष व  586 महिला मतदाता हैं।  मतदाताओं की कुल संख्या इस वार्ड में  1,  190  है।  बासुकिनाथ नगर पंचायत के अंतर्गत सबसे अधिक मतदाता वार्ड नंबर 01 में है, जहां 637 पुरुष तथा 553 महिलाओं सहित कुल 1190 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे ।वासुकिनाथ नगर निकाय के अंतर्गत सबसे कम मतदाता वार्ड नंबर 10 में है जहां 276 पुरुष तथा 223 महिला मतदाता सहित कुल 499 मतदाता ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

दुमका नगर निकाय के प्राथमिक विद्यालय दुर्गा स्थान रसिकपुर दक्षिणी भाग स्थित मतदान केंद्र पर सबसे अधिक 1280 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे ,जिसमें 679 पुरुष तथा 601 महिला मतदाता होंगी। वासुकीनाथ नगर निकाय के बाल विकास परियोजना कार्यालय जरमुंडी स्थित मतदान केंद्र में सर्वाधिक 1016 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, जिसमें 468 पुरुष तथा 548 महिला मतदाता होंगी । दुमका नगर निकाय के अंतर्गत क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय दुमका पूर्वी भाग स्थित मतदान केंद्र पर सबसे कम 335 मतदाता ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, जिसमें 161 पुरुष तथा 174 महिला मतदाता होंगी। वासुकीनाथ नगर निकाय के सामुदायिक भवन नवाडीह स्थित मतदान केंद्र पर सबसे कम 350 मतदाता ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे जिसमें 179 पुरुष तथा 171 महिला मतदाता होंगी।

दुमका व वासुकिनाथ नगर निकाय चुनाव में कुल 37 पदों के लिए 168 प्रत्याशी अभी भी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं ।दुमका नगर निकाय अध्यक्ष पद के लिए 05, उपाध्यक्ष पद के लिए 07तथा 21वार्ड सदस्य पद के लिए 89 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हैं। वासुकिनाथ नगर निकाय के अध्यक्ष पद के लिए 04,उपाध्यक्ष पद के लिए 07 तथा 12 वार्ड सदस्य पद के लिए 56 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं: