नगर परिषद् दुमका के अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष / वार्ड पार्षदों का चुनाव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 12 अप्रैल 2018

नगर परिषद् दुमका के अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष / वार्ड पार्षदों का चुनाव


  • मतदाताओं से उत्पन्न निराशा ही हमें भावी मतदाताओं के पास लायी है। पहले मतदान फिर जलपान। योग्य और स्वच्छ छवि के लोगों को ही चुनें।  निकाली गई मतदाता जागरूकता प्रभात रैली। हरी झंडी दिखाकर विदा किया गया मतदाता जागरूकता रथ। 

dumka-municipel-election
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) वास्तविक मतदाताओं से उत्पन्न निराशा ही हम सबों को भावी मतदाताओं के पास लेकर आयी  है।  आप  सब भावी मतदाता हैं,  भविष्य में मताधिकार के प्रति जागरूक रहने के साथ-साथ अपने अड़ोस - पड़ोसमें रहने वाले उन तमाम लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करें जो किसी कारणवश मतदान केंद्र तक नहीं आ पाते। दुमका के अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने जिला प्रशासन स्वीप द्वारा आयोजित 16 अप्रैल को होने वाले दुमका एवं वासुकीनाथ नगर निकाय के मतदान में अधिक से अधिक संख्या में मतदान प्रक्रिया में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गाँधी मैदान दुमका में आयोजित प्रभात रैली जो कि विभिन्न विद्यालयों से आरंभ होकर गांधी मैदान तक आई थी को संबोधित करते हुए यह बात कही । उन्होंने इस बात पर चिंता प्रकट की कि आजादी मिलने के इतने वर्षों बाद भी आम लोगों को मतदान करने हेतु जागरुक करना पड़ रहा है उन्होंने बच्चों से अपील की कि अपने अभिभावकों से कहे कि पहले मतदान करें उसके पश्चात ही जलपान करें उन्होंने आम लोगों से अपील की कि जाति ,धर्म या किसी अन्य प्रकार के पूर्वाग्रहों को छोड़कर योग्य और स्वच्छ छवि के लोगों को ही अपना प्रतिनिधि चुने । अवसर पर एन.सी.सी.के कैप्टन दिलीप कुमार झा तथा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सैयद राशिद अख्तर ने भी आमजनों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की । इससे पूर्व संत जोसेफ उच्च विद्यालय दुमका, बालिका उच्च विद्यालय दुमका ,सिद्धू कान्हू उच्च विद्यालय दुमका ,ग्रीन माउंट एकेडमी दुमका, बालभारती विद्यालय दुमका तथा करहलबिल उच्च विद्यालय दुमका के छात्र छात्राओं ने अपने अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है ,जात पर न धर्म पर बटन दबाएं कर्म पर ,डालने बूथ पर जाएं लोकतंत्र का पर्व मनाए ,वोट हमारा है अनमोल कभी न लेंगे इसका मोल, न नशे से न नोट से किस्मत बदलेगी वोट से ,सबकी सुनो सबकी जानो निर्णय अपने मन की मानो ,बूढ़े हो या फिर हो जवान सब मिलकर करें मतदान ,जब भी वोट डालने जाएं पहचान पत्र को साथ में लाएं ,जन जन की है यही पुकार वोट डालो अबकी बार आदि नारों की तख्तियां लगाएं तथा नारा लगाते हुए अपने अपने विद्यालयों से पूरे शहर का परिभ्रमण कर गांधी मैदान दुमका तक पहुंचे थे । इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रथ को विदा किया।

कार्यक्रम में जिला स्कूल के प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता ,कड़हलबिल उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिशिर कुमार घोष, अनिल तिवारी,सिदो कान्हु उच्च विद्यालय के निदेशक प्रदीप्तो मुखर्जी,खेलकूद संघ के सचिव उमा शंकर चौबे, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव वरुण कुमार ,खेलकूद संघ के प्रवक्ता मदन कुमार ,जिला कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव रंजन कुमार पांडे, मनोज घोष ,जीवानंद यादव ,चंदन कुमार, शिक्षक कन्हैयालाल दुबे ,काजेश कुमार झा, हेमकांत पंडित ,संतोष कुमार कापरी ,प्रियांकर परमेश, नीतू भारती ,अखिल भूषण ,मृणाल कांति सरकार, विभा कुमारी, राजेश कुमार, रंजीत साह, देवाशीष मुखर्जी, अशोक राय, विश्वरूप बनर्जी, सुनील शर्मा, मोना विनय, रीना कुमारी, शीलवंती कुमारी, रंजीत कुमार सिंह, जय गोराई, त्रिलोचन शर्मा, किशोर कुमार, कंचनमाला रानी, कंचना कुमारी, राजीव कुमार घोष, विजय आनंद हेंब्रम, इलियास इक्का, नीरज कुमार सिंह, अनुपम दास, बिपिन बिहारी वैद्य, अनुराग मिश्रा, मोहम्मद अली, नवनीत कुमार, पराक्रम शर्मा, देवेश दत्ता, कल्याणी, कैलाश प्रसाद राय, खगेंद्र झा, नवल किशोर, निर्मल शर्मा, सुरेंद्र साह सहित जिला जनसंपर्क कार्यालय के चंद्रशेखर मांझी तथा सुरेंद्र नारायण यादव भी मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं: