पटना 07 अप्रैल, जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिहार सरकार पर शिक्षा और मेडिकल माफिया के समक्ष आत्मसमर्पण करने का आरोप लगाया और कहा कि प्रदेश में चेहरा चमकाने और परिवार बचाने की राजनीति में आम लोगों के हितों की अनदेखी की जा रही है। श्री यादव ने यहां कहा कि बिहार में चेहरा चमकाने और परिवार बचाने की राजनीति में आम लोगों के हितों की लगातार अनदेखी हो रही है। पूरे प्रदेश में प्रशासनिक लूट मची हुई है। शिक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने शिक्षा और मेडिकल माफिया के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी युवाओं के हक के लिए लड़ाई लड़ती रही है जो आगे भी जारी रहेगी। जाप नेता ने कहा कि कोसी क्षेत्र के साथ बिहार का विकास उनकी प्राथमिकता है। कोसी में रेल और सड़क यातायात का जाल बिछाने की लगातार कोशिश का परिणाम है कि कई रेल और सड़क परियोजनाएं कोसी को मिलीं है। श्री यादव ने कहा कि उनके ही प्रयास के परिणाम स्वरूप कटिहार से नई दिल्ली के बीच हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हो रहा है। आगामी 10 अप्रैल को प्रधानमंत्री मधेपुरा विद्युत रेल इंजन कारखाना का शुभारंभ करेंगे। श्री यादव ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार में बदलाव और विकल्प की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति और जन अधिकार पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता ही विकल्प और बदलाव के लिए प्रतिबद्ध है।
रविवार, 8 अप्रैल 2018
बिहार में चेहरा चमकाने की राजनीति हो रही : पप्पू यादव
Tags
# बिहार
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें