न्यूयॉर्क 8 अप्रैल, न्यूयॉर्क स्थित ट्रंप टॉवर में लगी आग में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह दमकलकर्मी झुलस गए।न्यूयॉर्क दमकल विभाग ने ट्वीट कर बताया, "फिफ्थ एवेन्यू पर स्थित टॉवर की 50वीं मंजिल में लगी आग पर सूचना मिलने के दो घंटे बाद रात करीब नौ बजे काबू पा लिया गया।" दमकल विभाग की प्रवक्ता एंजेलिका कॉनरॉय ने बताया कि इस हादसे में जिस शख्स की मौत हुई है, वह इमारत की 50वीं मंजिल पर रहता था। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने बताया कि 67 वर्षीय मृतक को जब दमकलकर्मियों ने बाहर निकाला तो वह बेहोश था। कॉनरॉय ने कहा कि आग में छह दमकलकर्मी भी झुलस गए हैं, लेकिन वे खतरे से बाहर हैं। आग लगने के कारण की फिलहाल जानकारी नहीं है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घटना में एक शख्स के मरने की सूचना से पहले दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए बधाई देते हुए कहा था कि शानदार ढंग से बनी इमारत में लगी आग पर काबू पा लिया गया है।
रविवार, 8 अप्रैल 2018
न्यूयॉर्क : ट्रंप टॉवर में आग, 1 की मौत, 6 दमकलकर्मी झुलसे
Tags
# विदेश
# विविध
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विविध
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें