नई दिल्ली 6 अप्रैल, लोकसभा में बजट सत्र के अंतिम दिन वाईएसआर कांग्रस के सभी पांच सांसदों ने अपने इस्तीफे अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को सौंप दिए। उन्होंने यह कदम आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देने के विरोध में उठाया है। पार्टी द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा नहीं कराने पर वे लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से भी खफा थे। मेकापति राजामोहन रेड्डी, वाई.वी. सुब्बा रेड्डी, वारा प्रसादराव वेलागपल्ली, मिधुन रेड्डी और वाई.एस. अविनाश रेड्डी ने गुरुवार को इस्तीफा देने की घोषणा की। सभी सांसद अब नई दिल्ली स्थित आंध्र भवन में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे। वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाई.एस. जगमोहन रेड्डी ने प्रतिद्वंद्वी तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) को भी ऐसा करने की चुनौती दी। जगमोहन ने ट्वीट किया, "हमने जो कहा था, कर दिखाया। हमारी पार्टी के सांसदों ने आज (शुक्रवार) अपना इस्तीफा सौंप दिया है। मैं आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की जायज मांग के संबंध में चंद्रबाबू नायडू को भी उनके सांसदों से इस्तीफा दिलवाकर प्रदेश की जनता के साथ खड़े होने की चुनौती देता हूं।"
शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018
लोकसभा : वाईएसआर कांग्रेस के सभी 5 सांसदों का इस्तीफा
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें