लखनऊ 09 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कहा कि गोरखपुर-फूलपुर के चुनावों में भाजपा की हार जनता के असंतोष का परिणाम है और भाजपा की हार का यह सिलसिला अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भी जारी रहेगा। श्री यादव ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पदाधिकारियों से मुलाकात के दौरान कहा कि देश की भावनाओं का दोहन लोकतंत्र के लिए खतरा हैं। बात जन सरोकारों के मुद्दों पर होनी चाहिए। भाजपा नेता जिस भाषा का उपयोग कर रहे हैं वह अवांछनीय है। यह दौर राजनीति की परीक्षा का समय है। लोकतंत्र को बचाने के लिए सावधानी रखनी होगी। समय को हाथ से नहीं जाने देना है। उन्होंने कहा कि तालीम के बिना देश तरक्की नहीं कर सकता है। भारतीय संविधान के प्रति भी पूरी निष्ठा होनी चाहिए। आज देश का नौजवान और किसान दोनों परेशान हैं। भाजपा गुमराह करने में माहिर है। रोजगार के अवसर नहीं हैं। किसान बदहाली में जी रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों के मन में आक्रोश है। राज्य की जनता की इन दिनों तूफान से पहले की चुप्पी भविष्य का संकेत दे रही है।
मंगलवार, 10 अप्रैल 2018
जनता को गुमराह करने का परिणाम लोकसभा चुनाव के नतीजों में दिखेगा : अखिलेश
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें