गुटेरेस ने कश्मीर की स्थिति पर चिंता जताई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018

गुटेरेस ने कश्मीर की स्थिति पर चिंता जताई

guterres-concern-over-kashmir
संयुक्त राष्ट्र, 6 अप्रैल संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कश्मीर की स्थिति पर अपनी चिंता और नागरिकों की रक्षा के लिए अपने आह्वान को दोहराया।संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने दैनिक ब्रीफिंग में गुरुवार को कहा, "महासचिव ने इस स्थिति में अपनी चिंता व्यक्त की है और वह इसे जारी रखेंगे।" उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमने इस सप्ताह के प्रारंभ में इस मुद्दे पर बात कर सभी पक्षों को नागरिकों की रक्षा की जरूरत के बारे में याद दिलाया था।" उन्होंने कहा कि अगर सदस्य देशों के बीच में किसी मुद्दे पर मतभेद हैं तो उन मतभेदों को पाटने के लिए संयुक्त राष्ट्र के अच्छे विभाग उपलब्ध हैं, लेकिन वे केवल तभी काम कर पाएंगे, जब दोनों पक्ष इसके लिए तैयार हों और इसके लिए पूरी तरह से खुले हों। इस टिप्पणी के दौरान हालांकि वह विशेष तौर पर कश्मीर के मुद्दे पर बात नहीं कर रहे थे। भारत का तथ्य है कि पाकिस्तान के साथ उसके विवाद द्विपक्षीय मुद्दे हैं, जिन्हें तीसरे पक्ष की भागीदारी के बिना उनके द्वारा प्रत्यक्ष तौर पर सुलझाया जाना आवश्यक है। नई दिल्ली का मानना है कि भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति जुल्फिकार अली भुट्टो के बीच 1972 में हुए शिमला समझौते में पाकिस्तान ने इस बात को स्वीकार किया है। जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच संघर्ष के दौरान चार नागरिकों की मौत हो जाने के बाद इस सप्ताह कश्मीर में अस्थिरता की स्थिति है। वहीं, मंगलवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी गोलीबारी में एक भारतीय जवान शहीद हो गया और एक लेफ्टिनेंट सहित चार सैनिक घायल हो गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं: