मधुबनी : प्रधान सहायकों के साथ मासिक बैठक का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 5 अप्रैल 2018

मधुबनी : प्रधान सहायकों के साथ मासिक बैठक का आयोजन

head-assistant-meeting-with-dm-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 05, अप्रैल, 18: जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में गुरूवार को समाहरणालय स्थित सभागार में प्रधान सहायकों के साथ मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सी.डब्ल्यू.जे.सी./एम.जे.सी.,डी.सी. विपत्र उपयोगिता प्रमाण पत्र, लोकायुक्त से संबंधित मामला, जिला आपदा प्रबंधन से संबंधित मामला,लोक षिकायत, लोकसभा एवं विधान सभा से संबंधित प्रष्न, पेंषन एवं सेवांत लाभ, सामाजिक सुरक्षा एवं आर.टी.पी.एस. सहित अन्य मामलों की समीक्षा की गयी। बैठक में समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिला स्तरीय/प्रखंड स्तरीय सभी प्रधान सहायकों को मिलाकर लगभग कुल 102 प्रधान सहायकों को बैठक में शामिल होना था। जिसमें से 15 प्रधान सहायक बिना पूर्व सूचना के बैठक में अनुपस्थित पाये गये। जिला पदाधिकारी द्वारा अनुपस्थित प्रधान सहायकों का एक दिन का वेतन स्थगित करने एवं स्पष्टीकरण पूछने का निदेष दिया गया। साथ ही संबंधित नोडल पदाधिकारी से भी स्पष्टीकरण पूछने का निदेष दिया गया। बैठक से लौकही प्रखंड,अंचल एवं फुलपरास अनुमंडल के प्रधान सहायक तथा झंझारपुर,मधेपुर,फुलपरास खुटौना, लौकही प्रखंड के प्रधान सहायक बैठक में अनुपस्थित पाये गये। जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी,फुलपरास से स्पष्टीकरण पूछने का निदेष दिया। बाल विकास परियोजना कार्यालय,बाबूवरही के प्रधान सहायक भी बैठक से अनुपस्थित पाये गये। उनका भी एक दिन का वेतन स्थगित करने एवं स्पष्टीकरण पूछने का निदेष दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा अंचल कार्यालय, कलुआही के प्रधान सहायक से जिला स्थापना शाखा के पत्रांक 882 दिनांक 14.06.17  श्री अरूण कुमार चैधरी के अंतिम वेतन पत्र अप्राप्त होने के मामले की समीक्षा की गयी एवं सभी प्रधान सहायकों को निदेष दिया कि वे सभी पेंषन एवं सेवांत लाभ से संबंधित मामलों का निष्पादन ससमय करें। ताकि सेवानिवृति के बाद किसी कर्मियों को परेषानी का सामना नहीं करना पड़े। प्रखंड कार्यालय,अंधराठाढ़ी के प्रधान सहायक को सेवांत लाभ के मामले को काफी समय से लंबित रहने के कारण वेतन अवरूद्ध करने एवं स्पष्टीकरण पूछने का निदेष दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला आपदा शाखा से संबंधित लंबित डी.सी. विपत्रों की समीक्षा की गयी। सभी संबंधित प्रधान सहायक को डी.सी. विपत्रों के समायोजन हेतु एक तिथि निर्धारित करने का निदेष दिया गया।  जिला पदाधिकारी द्वारा लोकसभा/विधानसभा के लंबित प्रष्नों की समीक्षा की गयी एवं सभी प्रधान सहायक को निदेष दिया गया कि वे पत्र प्राप्ति के प्रष्चात शीघ्र ही प्रतिवेदन भेजना सुनिष्चित करें। जिला पदाधिकारी द्वारा फसल क्षति की राषि आर.टी.जी.एस. के माध्यम से कितने लाभुकों के खाते में गया,कितने के खाते में नहीं गया, कितना राषि अवषेष है,इसका प्रतिवेदन सभी प्रखंड के प्रधान सहायक को एक सप्ताह के अंदर देने का निर्देष दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा वित्तीय वर्ष 2012-13 से अद्यतन तक जिस ग्राम कचहरी द्वारा अंकेक्षण का कार्य नहीं किया गया है,संबंधित कचहरी सचिव के वेतन स्थगित करने का निदेष दिया गया। बैठक में डा.राजेष्वर प्रसाद,वरीय उप-समाहत्र्ता,मधुबनी सह स्थापना उप-समाहत्र्ता,मधुबनी समेत प्रधान सहायक एवं अन्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: