लखनऊ (सुरेश गांधी)। उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के चुनाव में हेमंत तिवारी को एक बार फिर अध्यक्ष चुन लिया गया है। हेमंत तिवारी को कुल 285 वोट मिले है। इस तरह उन्होंने जीत की ‘हैट्रिक‘ लगाई है। वे लगातार तीन बार से इस पद पर चुने जा रहे है। जबकि इस पद के लिए प्रत्याशियों में नीरज श्रीवास्तव को 91, राजीव कुमार श्रीवास्तव को 66, आलोक पांडेय को 36, मनमोहन को 38, प्रभात रंजन दीन को 16 मत हासिल हुए है। बता दें, उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के पदाधिकारियों का कार्यकाल दो वर्ष का होता है। चुनावी मैदान में कुल 92 प्रत्याशियों ने हिस्सा लिया। समिति के उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए अजय श्रीवास्तव को चुना गया, जिन्हें 149 वोट मिले, आकाश शेखर शर्मा 124 मतों मिले। इस तरह दोनों विजय हुए। सचिव पद के विजेता 140 मतों के साथ शिवशरण सिंह रहे, जबकि अन्य प्रत्याशियों में अविनाश चन्द्र मिश्रा को 112, आलोक पांडेय को 107, शबी हैदर को 95, भारत सिंह को 93 मत हासिल हुए। संयुक्त सचिव को दो पदों की विजेता तमन्ना फरीदी भी रहीं, जिन्हें 241 वोट मिले, श्रीधर अग्निहोत्री 185 मतों के साथ विजय रहे। वहीं कोषाध्यक्ष के पदं के लिए जफर इरशाद को चुना गया, जिन्हें 159 वोट मिले। जबकि इस पद के लिए अमितेश कुमार श्रीवास्तव को 150 वोट मिले। इसके अतिरिक्त 8 सदस्य भी निर्वाचित हुए है जिनमें अभिषेक रंजन (193), संजोग वाल्टर170), सुरेश यादव(168), अलाउद्दीन (167), अंकित श्रीवास्तव(165), दया बिष्ट(142), हरीश कंडपाल(138) और अनिल सैनी(120) शामिल हैं। गौरतलब है कि सदस्य पद के लिए अभ्युदय अवस्थी को 118 वोट मिले थे, पर उनके 9 पद निरस्त होने के चलते ये गिनती 109 ही रह गई और वे हार गए।
मंगलवार, 24 अप्रैल 2018
हेमंत तिवारी तीसरी बार चुने गए पत्रकारों के अध्यक्ष
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें