गोल्ड कोस्ट, 10 अप्रैल, हीना सिद्धू ने राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में नये राष्ट्रमंडल रिकार्ड के साथ पीला तमगा जीतकर निशानेबाजी में भारत को तीसरा स्वर्ण दिलाया । हीना का फाइनल स्कोर 38 रहा जिनमें से दो सीरिज में उसने परफेक्ट पांच का स्कोर किया । आस्ट्रेलिया की एलेना गालियाबोविच दूसरे स्थान पर रही । कांस्य पदक मलेशिया की आलिया अजाहरी को मिला । हीना ने इससे पहले 10 मीटर एयर पिस्टल में भी रजत पदक जीता था जिसमें मनु भाकर को स्वर्ण पदक मिला था । महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल में किसी बड़े टूर्नामेंट में हीना का यह पहला स्वर्ण है । उसने कहा ,‘‘ मैं थक हुई हूं । आज के प्रदर्शन के बारे में यही मेरा कहना है ।’’ भारत की अन्नु राज सिंह दूसरे एलिमिनेशन के बाद बाहर हो गई । उसका फाइनल स्कोर 15 रहा । सिद्धू शानदार फार्म में थी जो क्वालीफाइंग दौर के बाद 579 स्कोर करके तीसरे स्थान पर रही । नसों से जुड़ी समस्या के कारण हालांकि उसे ट्रिगर दबाने में दिक्कत हो रही थी । उसने कहा ,‘‘ मेरी तर्जनी में लगातार दिक्कत थी लेकिन आज ज्यादा महसूस नहीं हुई । 10 मीटर एयर पिस्टल के दौरान बहुत परेशानी हो रही थी । मैं इसके लिये फिजियोथेरेपी करा रही थी लेकिन आज मैने फिजियो को बिल्कुल मना कर दिया और शुक्र है कि मैने ऐसा किया ।’’ हीना के पति और भारतीय निशानेबाजी टीम के मैनेजर रौनक पंडित उसके साथ खड़े थे । हीना से जब पूछा गया कि वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कैसे कर पाती है तो उसने अपने पति की ओर रूख किया । पंडित ने कहा ,‘‘आप भले ही ओलंपिक खेलें या प्रादेशिक चैम्पियनशिप , प्रक्रिया समान रहती है । यदि कोई खिलाड़ी उसका पालन करता है तो नतीजे खुद ब खुद आते हैं ।’’
इससे पहले गत रजत पदक विजेता गगन नारंग पुरूषों के 50 मीटर राइफल प्रोन में सातवें और पहली बार इन खेलों में उतरे चैन सिंह चौथे स्थान पर रहे । पिछले रजत पदक विजेता गगन नारंग 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में 50 मीटर राइफल प्रोन में सातवें स्थान पर रहे जबकि पहली बार इन खेलों में उतरे चैन सिंह कांस्य पदक से चूककर चौथे स्थान पर रहे । क्वालीफाइंग दौर में तीसरे स्थान पर रहे नारंग का स्कोर 619 . 4 रहा और वह बाहर होने वाले दूसरे निशानेबाज रहे । पहली सीरिज के बाद वह संयुक्त दूसरे स्थान पर थे लेकिन इसके बाद हवा बहने लगी और उनके निशाने सधे हुए नहीं लगे । उनका फाइनल स्कोर 142 . 3 रहा । इन खेलों में सिर्फ एक स्पर्धा में उतरे 34 बरस के नारंग अपने कैरियर में पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों से पदक के बिना लौटेंगे । वह अब तक राष्ट्रमंडल खेलों में आठ स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीते हैं । दूसरी ओर चैन सिंह दूसरे एलिमिनेशन चरण में निशाने चूक गए । वह 204 . 8 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहे ।क्वालीफाइंग दौर में वह 614 . 2 के स्कोर के साथ छठे स्थान पर थे । स्वर्ण पदक वेल्श के डेविड फेल्प्स ने जीता जिन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों का रिकार्ड बनाते हुए 248 . 8 स्कोर किया । रजत पदक स्काटलैंड के नील र्स्टटन ने जीता जिन्होंने 247 . 7 स्कोर किया । इंग्लैंड के कीनिथ पार ने कांस्य पदक जीता ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें